उपस्वास्थ्य केन्द्र की भूमि पर अतिक्रमणकारियों की झोपड़ी
उपस्वास्थ्य केन्द्र की भूमि पर अतिक्रमणकारियों की झोपड़ी Raj Express
मध्य प्रदेश

अनूपपुर : उपस्वास्थ्य केन्द्र की भूमि पर अतिक्रमणकारियों की झोपड़ी

Author : राज एक्सप्रेस

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर भाजपा का दामन थामने वाले बिसाहू लाल सिंह बतौर खाद्य मंत्री बनकर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बनने वाले तमाम भवनों व विकास कार्यो का भूमि पूजन कर रहे थे, उसी दरमियान खोली में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमि पूजन करने ही जा रहे थे कि अचानक उक्त भूमि को लेकर भाजपा कार्यकर्ता एवं अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद खाद्य मंत्री का दौरा खोली के लिए रद्द कर दिया गया था।

विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के ग्राम खोली के खसरा नंबर 70, 75 एवं 76 में विभागीय अधिकारियों के द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लिए उक्त भूमि का चयन किया गया था, जहां अधिकारियों ने उक्त भवन के भूमि पूजन के लिए पत्थर गड़वा कर सीमाए निर्धारित की गई थी और खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह के द्वारा 30 जुलाई 2020 को उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमि पूजन किया जाना तय किया गया था। विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्यो को लेकर दौरे में थे, लेकिन जब ग्राम खोली में भूमि पूजन की बात आई तो वहां पहुंचने से पहले ही दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया, अतिक्रमणकारियों के द्वारा उक्त भूमि को अपना बताकर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प भी कर दिये, इसकी जानकारी लगते ही पुलिस बल पहुंची थी, लेकिन मंत्री का दौरा रद्द कर दिया गया था, जो आज भी अतिक्रमण की चपेट में उक्त भूमि पड़ी हुई है।

शासकीय भूमि में अतिक्रमण :

मध्यप्रदेश शासन की भूमि में ग्राम के ही कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, लोगों ने शिकायत करते हुए मंत्री बिसाहूलाल सिंह को अवगत कराया कि ग्राम के ही संतोष महरा, संजू महरा, प्रेमलाल उर्फ भारत महरा, नारायण महरा, रामायण महरा, भोपाल महरा, राजेश महरा एवं कमोदनी महरा के द्वारा उक्त भूमि में अपना हक जाते हुए उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनने में अड़चन पैदा किया जा रहा है। जबकि राजस्व के अधिकारियों के द्वारा शासन की भूमि का नाप-जोख कर उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिए चयन किया गया था, उसके बाद भी अभी तक ऐसे ही अतिक्रमण के चपेट में पड़ा हुआ है।

शिकायत पत्र में मंत्री ने किया टीप :

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा उक्त भूमि में उपस्वास्थ्य केन्द्र बनने के लिए भूमि पूजन न कर पाने के बाद व अतिक्रमण मुक्त न होता देख कार्यकर्ताओं ने पत्र के माध्यम से मंत्री को पुन: अवगत कराया, जिसके बाद मंत्री ने पत्र पर टीप करते हुए तहसीलदार एवं एसडीएम को तत्काल प्रभाव से जाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हेतु लिखा था, जिसके बाद तहसीलदार के द्वारा भूमि पूजन वाली जगह को हटाकर उसके बगल में उपस्वास्थ्य केन्द्र की आधारशिला रखने को लेकर कुछ परिवर्तन किये, जिसके बाद अब वहां कार्य चालू हो सका है, लेकिन जिस स्थल पर पहले चयन किया गया था अब वह स्थल परवर्तित हो गया है।

शासकीय भूमि पर झोपड़ी :

अतिक्रमणकारियों ने आज भी झोपड़ी बनाकर उक्त भूमि में अतिक्रमण किया गया है, जबकि उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिए राजस्व अधिकारियों ने सबसे पहले उसी भूमि में पत्थर लगाकर भूमि पूजन के तैयार किया गया था, उसी दौरान झगड़ा होते देख कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था, पुन: अधिकारियों के द्वारा जांच की गई और अब बगल का स्थल चयन कर उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी, लेकिन उक्त शासकीय भूमि पर आज भी अतिक्रमणकारियों ने अपनी झोपड़ी बना रखी है। इतना ही नही ईट गिरवाकर पक्के मकान बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

इनका कहना है :

मेरे द्वारा उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है और जल्द ही कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा, भूमि को खाली कराकर संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।
भागीरथी लहरे, तहसीलदार, अनूपपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT