जहां-जहां पहुंचे नाथ, वहां मिला हाथ को साथ
जहां-जहां पहुंचे नाथ, वहां मिला हाथ को साथ Sitaram Patel
मध्य प्रदेश

Anuppur : जहां-जहां पहुंचे नाथ, वहां मिला हाथ को साथ

Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। कोतमा विधानसभा अंतर्गत नवगठित नगर परिषद बरगवां, डोला व डूमरकछार का दायित्व कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ को मिला था। प्रत्याशी चयन से लेकर परिषद में काबिज करने का जिम्मा संभालने के बाद एक भी अध्यक्ष अपने खाते में नही दर्ज करा सके। निर्वाचन के बाद विधायक पर सोशल मीडिया के माध्यम से कई सवाल खड़े होने लगे थे। इन परिषदों में ऐसे वार्ड भी थे जहां कांग्रेस अपना पार्षद तक खड़े नही कर पाये, जिसके बाद भाजपा को निर्विरोध पार्षद व अध्यक्ष के पद पर विजयी प्राप्त हुई।

बनगवां पहुंचे नागेन्द्र नाथ :

प्रथम व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र नाथ सिंह की टीम को नवगठित नगर परिषद् बनगवां का दायित्व मिला, जहां उनके नेतृत्व में निर्वाचन को संभाला जा रहा था, पार्षदो के निर्वाचन के बाद परिणाम जब आया तो 9 निर्दलीय, 01 कांग्रेस और 05 पर भाजपा विजयी प्राप्त की। समीकरण बनाने में माहिर नागेन्द्र नाथ लगातार अपनी गुणा-गणित लगाते रहे और कांग्रेस समथित निर्दलीय प्रत्याशी को अध्यक्ष व मात्र 1 सीट प्राप्त कांग्रेस प्रत्याशी को उपाध्यक्ष बनाकर परिषद में बैठा दिया।

जहां नही पहुंचे नाथ, वहां कांग्रेस हुआ साफ :

जिलेभर की नगरीय निकाय निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस की कार्यक्षमता का आकलन किया जाये तो भाजपा से कई प्रतिशत कम ही रही है। लेकिन जहां नागेन्द्र नाथ सिंह पहुंचे वहां कांग्रेस सत्ता पर आई है, चाहे वह जिला पंचायत चुनाव हो या फिर नगर परिषद बनगवां का निर्वाचन हो। और जहां नागेन्द्र नाथ नही पहुंचे वहां कांग्रेस कमजोर ही दिखाई दी है। जिसके कारण भाजपा नगरपालिका अनूपपुर, पसान, नगर परिषद डूमरकछार व डोला में काबिज हो गई है। वहीं कांग्रेस महज अमरकंटक में ही अध्यक्ष जिता पायी है। त्रिस्तीय पंचायत चुनाव को देखा जाये तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन पर नागेन्द्रनाथ पहुंचे थे, जहां उन्होने प्रीति रमेश ङ्क्षसह का साथ दिया था वहीं अब नगर परिषद बनगवां में पहुंचने के बाद सभी के समीकरण को तोडते हुए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस को काबिज करा दिये, कुलमिलाकर देखा जाये तो जहां भी नाथ पहुंचे है वहां कांग्रेस की स्थिति बेहतर दिखाई दी है।

ऐसे आये परिणाम :

नवगठित नगर परिषद बनगवां में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही के बाद अध्यक्ष पद पर यशवंत सिंह 15 में से 09 मत पाकर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रति़द्वंदी प्रमोद कुमार शुक्ला को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 06 मत प्राप्त हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर धनंजय मुन्ना सिंह 15 में से 09 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती संगीता सोनी को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 06 मत प्राप्त हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT