पुलिस ने लोगों से हाथ जोड़ की अपील
पुलिस ने लोगों से हाथ जोड़ की अपील Priyanka yadav-RE
मध्य प्रदेश

नहीं मान रही जनता, पुलिस ने डाले हथियार: हाथ जोड़ की अपील

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है, कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉक डाउन की स्थिति की गई है। बावजूद इसके, लोग ऐसे हैं जो लॉक डाउन का उल्‍लंघन कर सड़कों पर उतर रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन पर व्यवस्था बनाये रखने की बड़ी जिम्मेदारी है।

पुलिस की अनोखी गांधीगिरी: कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई, लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश में बाजार की व्यवस्था ठीक नहीं है। ऐसे में व्यवस्था ठीक करने और कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस ने हाथ जोड़कर मार्च निकाला है और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।

लोगों से पुलिस ने हाथ जोड़कर की अपील: मध्यप्रदेश में लोगों का घरों से निकल रहे है और सब्जी मंडी जैसी जगहों पर हजारों लोग जमा हो रहे हैं। ऐसे में एक जगह पर भीड़ जमा हो रही है। तभी सही व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस द्वारा लोगों को डराना भी पड़ रहा है तो कहीं पर पुलिस गांधीगिरी का भी प्रयोग कर रही है। ऐसा ही एक नजारा मध्यप्रदेश के मुरैना में देखने को मिला है। पुलिस ने हाथ जोड़कर अपील की है कि अपने अपने घर में रहें।

आपको बता दें कि, लॉकडाउन एक आपातकाल व्यवस्था होती है लोगों को लॉकडाउन के समय किसी इलाके या इमारत में रहने के निर्देश दिए जाते हैं और वहां से निकलने के लिए मना किया जाता है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सुविधाएं जारी रहती हैं, लेकिन यह भी प्रशासन पर निर्भर करता है कि वो किन सेवाओं को जारी रखना चाहता है। मुरैना में पुलिस ने इस वायरस के बचाव के लिए लोग से घरों पर रहने की अपील की है और कहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए घर में रहना ही जरूरी है। घर में रहकर ही इससे बचा जा सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT