Army Recruitment
Army Recruitment Raj Express
मध्य प्रदेश

Army Recruitment : सेना भर्ती के लिये 8 फरवरी से अभ्यर्थी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • 21 मार्च तक अभ्यर्थी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन।

  • अप्रैल - मई तक ऑनलाइन परिक्षा होने की संभावना।

  • अभ्यर्थियों को दी गई ID बनाकर तैयार रखने की सलाह।

भोपाल, मध्यप्रदेश। सेना में भर्ती के लिए अभ्यर्थी 8 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए भारतीय सेना ने सूचना जारी की है। भारतीय सेना द्वारा विभिन्न पदों की के लिए भर्ती निकाली गई है। जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी 8 फरवरी से 21 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 8 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक खुली रहेगी। आवेदन अग्निवीर (पुरूष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडसमैन आठवीं पास, ट्रेडसमैन दसवीं पास, अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एस.ए.सी और धर्मगुरु के पदों के लिए जारी किया जायेगा। ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल और मई के महीने में होने की संभावना है।

सेना मुख्यालय ने संशोधन करके सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के अधिकार क्षेत्र में अब कुल 15 जिलों को सम्मिलित किया है जिसमें भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पन्ना, दमोह, नरसिंहपुर और पांढुर्ना शामिल है।

सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल ने इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भारतीय सेना की साईट पर बनाकर तैयार रखें जिससे आनलाइन पंजीकरण करने में ज्यादा समय ना लगे। किसी भी स्पष्टीकरण या सहायता के मामले में उम्मीदवार कोहे -ए -फिजा रोड, सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल पर दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं। सेना द्वारा जारी सूचना में उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि पंजीकरण के दौरान जो ई-मेल आईडी एंव मोबाईल नम्बर का विवरण दिया है उसे अपने पास एक साल तक सुरक्षित रखे जिससे भर्ती संबधित जानकारी आसानी से मिल सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT