ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestKamalNath
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestKamalNath Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

कमलनाथ का एक वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestKamalNath

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां वैश्विक महामारी कोरोना का संकट हावी है तो वहीं कोरोना संकट के माहौल में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर #ArrestKamalNath ट्रेंड किया जा रहा है।

एमपी की राजनीति में कमलनाथ के एक वीडियो से मचा हड़कंप :

बता दें कि मध्यप्रदेश की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक वीडियो से हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं से बात करते दिख रहे हैं, इसी बातचीत के बाद कमल नाथ पर किसान आंदोलन के नाम पर भड़काऊ राजनीति करने के आरोप लग गए।

इस वीडियो के बाद से जहां भाजपा द्वारा कमलनाथ पर निशाना साधा जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर #ArrestKamalNath जमकर ट्रेंड करने लगा है।

विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कही ये बात :

वहीं, मध्य प्रदेश BJP के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि कमल नाथ इस देश को वो नेता हैं, जब देश के अंदर देश-विरोधी कुछ भी होता है। तो वो उसका हिस्सा होते हैं, जब देश में इमरजेंसी लगी थी। तो कमल नाथ ने भी इमरजेंसी में महत्वपूर्ण भूमिका संजय गांधी के साथ निभाई थी।

कमलनाथ जी, आपने पूरा जीवन आग लगाने के सिवाय किया क्या है? किसानों के हित में लिए गये निर्णय पर भी आप उनको गुमराह करने और आग भड़काने का कार्य कर रहे हैं। जनहित से आपको कोई सरोकार नहीं है, आपको सिर्फ राजनीति करनी है। शर्म आनी चाहिए आपको।
वीडी शर्मा ने कहा

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिर कमलनाथ पर साधा निशाना, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि वैश्विक आपदा कोरोना के बीच आज पूरे प्रदेश की जनता कमलनाथ का वह चेहरा देख रही है कि वे किस तरह प्रदेश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं। आपदा काल में जब हर व्यक्ति जन सेवा में लगा है, तब कमलनाथ जी प्रदेश में आग लगाने की बात कर रहे हैं, यह निंदनीय है।

कांग्रेस नेता सलूजा ने बयान देते हुए कही ये बात :

वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बयान देते हुए कहा कि कमल नाथ की तस्वीर लगाकर और आवाज एडिट कर इसे जारी किया गया है। यह फेक वीडियो है, भाजपा की यही डर्टी पॉलिटिक्स है, भाजपा की आईटी सेल इसमें माहिर है। कांग्रेस इसकी शिकायत साइबर सेल में करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT