Ashoknagar: आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत
Ashoknagar: आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

Ashoknagar: आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Author : Priyanka Yadav

अशोकनगर, मध्यप्रदेश। MP में आकाशीय बिजली अब लोगों पर कहर बनकर टूट रही है, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई लोगों की जान इस आसमानी आफत ने ली है। अब मध्यप्रदेश के अशोकनगर (Ashoknagar) में आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की माैत हाे गई।

बिजली गिरने से झुलसे ग्रामीण :

बता दें कि, शनिवार शाम के समय खेत से घांस कटकर वापस घर आ रहे 4 लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार हेतु गुना जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

घास काट कर घर वापस लौट रहे थे लोग

मिली जानकारी के मुताबिक नईसराय के पास भैंसा गांव में शनिवार शाम करीब 6 बजे चार लोग घास काट कर घर वापस लौट रहे थे। वो लोग गांव से कुछ ही दूरी पर थे कि तब हल्की बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए सभी लोग एक केंत के पेड़ के नीचे छुप गए, जिनमें एक महिला और तीन पुरुष थे। तथी आकाशीय बिजली गिरने से 48 वर्षीय प्रेम नारायण साहू की मौके पर मौत हो गई। वहीं दीपक, अनीता बाई, नीलम गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से गुना जिला अस्पताल भेज दिया गया है, मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

आपको बताते चलें कि, जहां देशभर में लोग खतरनाक महामारी से पेरशान हैं, साथ ही प्रदेश में लगातार कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हो रही है। बारिश के साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने की घटना हो रही है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- MP में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, पन्ना जिले में बिजली गिरने से कई की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT