गेहूं की खड़ी फसल में अचानक लगी भीषण आग
गेहूं की खड़ी फसल में अचानक लगी भीषण आग Social Media
मध्य प्रदेश

अशोकनगर: गेहूं की खड़ी फसल में अचानक लगी भीषण आग, फसल बचाने में झुलसा किसान

Author : Priyanka Yadav

अशोकनगर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच लगातार आगजनी जैसी घटनाएं तहलका मचा रही हैं, रोजाना किसी न किसी जिले से भीषण आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं, अब आग लगने की घटना का मामला मध्यप्रदेश के अशोकनगर से सामने आया है, बता दें कि 1500 बीघा में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक लगी भीषण आग।

जानिए कैसे लगी आग

यह घटना अशोकनगर से सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार अशोकनगर जिले के मुंगवाली के ग्राम बिल्हेरु में 1500 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक भीषण आग लग गई, बता दें कि तेज हवा चलने से खेत में लगी भीषण आग 4 किमी तक फैल गई। जिसे बुझाने के लिए 25 से 30 ट्रैक्टरों से खेत में पंजा चलाया वहीं 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग बुझाते समय झुलसा किसान

बता दें कि बुधवार दोपहर करीब 1 बजे बिल्हेरु चक्क के खेतों से आग की लपटें उठना शुरु हुई, मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण ने फसल को बचाने के लिए ट्रैक्टर खेत में चला दिया जिससे न सिर्फ ट्रैक्टर जल गया बल्कि किसान खुद झुलस गया, आगजनी की घटना से करीब 100 किसानों की फसल का नुकसान हुआ है।

आगजनी की जानकारी लगते ही राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह, एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार दिनेश सांवले, जनपद सीईओ जितेंद्र जैन, सीएमओ विनोद उन्नीतान, कृषि विभाग के अधिकारियों सहित पटवारी पहुंचे, एसडीएम राहुल गुप्ता ने मौके पर पहुंचे वहा का निरीक्षण किया, जिसके बाद सर्वे के लिए टीम गठित की। जिससे जल्द ही किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा मिल सके।

आपको बताते चलें कि, कोरोना संकट के बीच इससे पहले भी आग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- किसान की मेहनत पर आग की मार, 6 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई राख

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT