एक ही परिवार की 3 बेटियों की संदिग्ध मौत
एक ही परिवार की 3 बेटियों की संदिग्ध मौत Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

एक ही परिवार की 3 बेटियों की संदिग्ध मौत, अंतिम संस्कार के बाद जांच शुरू

Author : Deepika Pal

अशोकनगर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही एक खबर सामने आई, जहां अशोकनगर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर लखेरी-बसारती गांव में एक ही परिवार की तीन बेटियों की मौत हो गई जहां दो लड़कियों के अंतिम संस्कार के बाद मामला संदिग्ध माना जा रहा है।

क्या है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले से 10 किलोमीटर दूर लखेरी-बसारती गांव की है जहां दो दिन में एक परिवार की तीन बेटियों की मौत हो गई। जहां परिवार ने बच्चियों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है जहां मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जांच शुरू की है। आपको बताते चलें कि, दो दिन पहले ही बेटी खुशी की अचानक तबियत खराब हो गई। उसको दवा देकर सुला दिया। उसके दूसरे दिन (20 अगस्त) सुबह उठकर वह खेलती रही। दोपहर में उल्टी आने के बाद उसकी तबियत फिर बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इसी दिन मंझली बेटी वैष्णवी की भी तबियत खराब हो गई। उसे जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया। उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। बीते दिन शनिवार को सुबह 6 माह की बेटी खुशबू को भी उल्टी आने के बाद तबियत बिगड़ गई और उसकी भी घर पर ही मौत हो गई।

जांच में हुआ ये खुलासा

इस संबंध में, मामले में स्वास्थ जांच करने के बाद डॉक्टरों की टीम के सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि परिजनों का कहना है कि उन्होंने उस रात मक्की की रोटी खाई थी। इसके दो दिन बाद यह हादसा हुआ है। मामले में सवाल यह उठ रहा है कि, मक्के की रोटी सबने खाई थी लेकिन मौत केवल बच्चियों की हुई है। सवाल यह भी है कि 6 महीने की बच्ची कैसे रोटी खा सकती है। ऐसे में मामला संदिग्ध लग रहा है।मामले में पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह भी गांव पहुंचे, सीएमएचओ से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT