ATS Action On Terror Funding
ATS Action On Terror Funding RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

ATS Action On Terror Funding: नीमच से दीपक सिंघल नाम का व्यापारी हिरासत में, करोड़ों रुपए का किया था हवाला

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • नेशनल एजेंसीज के द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर एटीएस ने की कार्रवाई।

  • सिंघल ने जीएसटी विभाग को भी लगाया करोड़ों का चूना।

  • चीन के साथ भी जुड़े हैं दीपक सिंघल के तार।

भोपाल, मध्यप्रदेश। टेरर फंडिंग को लेकर ATS ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक टेरर फंड को लेकर नीमच से दीपक सिंघल नाम के व्यापारी को हिरासत में लिया गया है। दीपक सिंघल ने शेल कंपनियों के माध्यम से करोड़ों रुपए का हवाला किया था। पुलिस द्वारा दीपक सिंघल से पूछताछ की जा रही है। नेशनल एजेंसीज के द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर एटीएस ने कार्रवाई ये कार्रवाई की है।

शेल कंपनियों के माध्यम से दीपक सिंघल ने करोड़ों रुपए का हवाला किया था। बताया जा रहा है कि, दीपक सिंघल के तार चीन के साथ भी जुड़े हैं। व्यापारी ने हवाला के माध्यम से कई देशों में करोड़ों रुपए इधर से उधर किये हैं। जानकारी के अनुसार दीपक सिंघल ने जीएसटी विभाग को भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों का चूना लगाया है। टेरर फंडिंग को लेकर फिलहाल एटीएस दीपक सिंघल से पिछले 3 दिनों से पूछताछ कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT