चेक प्रदान करते संघ के सदस्य
चेक प्रदान करते संघ के सदस्य Sitaram Patel
मध्य प्रदेश

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने दी कोरोना में मृत साथियों के परिवार को विशेष सहानुभूति

Author : Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शिक्षक संघ के लोकप्रिय, संघर्षशील महान रणनीतिकार, सरकार के साथ कदम में कदम मिलाकर चलने वाले, शिक्षकों के हक और अधिकार को दिलाने वाले सफलतम प्रांताध्यक्ष माननीय भाई भरत पटेल जी के मानवीय मूल्यों के महान क्रांतिकारी सोच से उत्पन्न शिक्षकों के जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी के साथ निभाने के वास्ते 4 अगस्त को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ इकाई अनूपपुर ने प्रांतीय कार्यकारिणी के द्वारा लिये गए निर्णय के आधार पर विश्व महामारी कोरोना काल में मृत साथियों के परिवार को विशेष सहानुभूति के साथ 20-20 हजार (बीस-बीस हजार रुपये) की राशि के चेक प्रदान किए।

साथियों के प्रति किया संवेदना व्यक्त :

मृत प्राथमिक शिक्षक स्व. राम प्रसाद मार्को खाले टोला महौरा संकुल बिलासपुर के पत्नी श्रीमती लमिया बाई एवं पुत्र जितेंद्र सिंह मार्को, स्व. रामसजीवन सिंह प्रा शाला गहना डाबर संकुल ठीही गौरेला के पुत्र मुकेश सिंह, स्व. रवि सिंह प्रा शाला संकुल सकरा के पत्नी श्रीमती ऊषा सिंह, स्व. श्रीमती अर्चना अवस्थी माँडल अनूपपुर के पति विवेक कुमार चतुर्वेदी को प्रदान किया गया। प्रांतीय, जिला, ब्लाक पदाधिकारी सदस्यों के गरिमामय उपस्थिति के बीच जिला अध्यक्ष भाई विश्वासराज शुक्ला के द्वारा कोरोना काल में मृत साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संघ के आजीवन सदस्यता अभियान को जोर शोर आगे बढ़ाने की विशेष अपील किया गया। जो चिरपरिचित मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्य हथियार व नींव है।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित :

पदाधिकारी एवं सदस्यों में से रणजीत विक्रम सिंह, राम विनोद पयासी प्रांतीय पदाधिकारी, भाई विश्वासराज शुक्ला जिला अध्यक्ष, करण सिंह तेकाम जिला प्रवक्ता, किरण पांडे सचिव, दसारथ बुनकर ब्लाक अध्यक्ष जैतहरी, एनुलहक खान ब्लाक अध्यक्ष कोतमा, सूर्यकांत मिश्रा, रामभुवन शुक्ला, रघुवीर कोल मंजूर खान अधारी सिंह पाटले, चिंतामणि बैगा, दुर्गा मरावी, एवं विजय कुमार सिंह धुर्वे अन्य सक्रिय महानुभावों के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में संघ के सभी पदाधिकारी शासन के महत्वपूर्ण कोविड 19 का टीका करण शत-प्रतिशत कराने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT