जानें आखिर Dhirendra Krishna Shastri को क्यों मांगनी पड़ी माफी
जानें आखिर Dhirendra Krishna Shastri को क्यों मांगनी पड़ी माफी Social Media
मध्य प्रदेश

फिर चर्चा में बागेश्वर धाम के बाबा, जानें आखिर Dhirendra Krishna Shastri को क्यों मांगनी पड़ी माफी

Priyanka Yadav

MP News: काफी समय से बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री का विवादों से संबंध गहराता ही जा रहा है। अब एक समाज को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद धीरेंद्र शास्त्री फिर चर्चा में आ गए है। विवाद के बीच आखिर Dhirendra Shastri को क्यों मांगनी पड़ी माफी, जानें...

दरअसल अखिल भारतीय हैहयवंशी क्षत्रिय केंद्रीय संगठन ने पंडित शास्त्री पर उनके आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन का अपमान करने का आरोप लगाया था। संगठन की मांग थी कि कथावाचक इसके लिए माफी मांगें, अन्यथा उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के साथ क्रमिक आंदोलन किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष सीहोर निवासी रामनारायण ने कहा था कि पंडित शास्त्री का एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें वे हैहयवंशी क्षत्रिय राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन के बारे में अनर्गल बातें करते हुए सुने जा रहे हैं।

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की ओर से हैहयवंशी समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्र बाहू महाराज पर की गई टिप्पणी को लेकर वे घिरते नजर आये, ऐसे में पंडित शास्त्री के इस बयान से हैहयवंश समाज में भारी आरोप आक्रोश देखने को मिला, ऐसे में लोगों ने उनका विरोध किया था। हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर अब धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है।

विवादित बयान को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफी

मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख एवं कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक समाज विशेष को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।

पंडित शास्त्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा-

विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है… हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा,क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है। हम सब हिन्दू एक हैं।एक रहेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT