सूदखोर से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या
सूदखोर से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या Social Media
मध्य प्रदेश

प्रदेश में किसानों की बदहाली:सूदखोर से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या

Author : Deepika Pal

बड़वानी, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच अप्रत्याशित घटनाओं की रफ्तार धीमी नहीं हो रही है इस बीच ही एक खबर बड़वानी जिले से सामने आई है जहां 40 वर्षीय एक किसान ने कर्ज से परेशान होने चलते आत्महत्या कर ली। जिसके पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें सूदखोर की धमकी से परेशान होने की बात लिखी।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला बड़वानी जिले का है जहा अंजड़ थाना क्षेत्र के ग्राम आवली बसाहट में रहने वाले 40 वर्षीय किसान दिनेश परमार ने कर्ज के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस मामले में मृतक किसान के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने बड़वानी कलेक्टर से गुहार लगाते हुए पड़ोस के ही गांव के एक व्यक्ति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, नोट लिखा कि उसने 1 लाख 30 हजार का कर्ज लिया था, जिसके एवज में खेत बेचकर अब तक वो तीन लाख की राशि का भुगतान भी कर चुका था, बावजूद इसके सूदखोर के 1 लाख 30 हजार के बदले आठ लाख का भुगतान करने का दबाव बना रहा था। इसके अलावा उसे सूदखोर से पैसों का भुगतान ना करने पर धमकी भी मिल रही थी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू

इस संबंध में, पुलिस द्वारा फिलहाल इस मामले में मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तो वहीं सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेने की बात कहते हुए सूदखोरी के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की बात कही, साथ ही जिले में इस बात की भी जांच की जाएगी कि ऐसे कितने लोग हैं, जो सूदखोरी के लाइसेंस के बगैर ही ब्याज का धंधा कर रहे हैं। वहीं सांसद द्वारा किसान के लिए नई योजना शुरू करने की बात कही गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT