दंपती पर 2 भालुओं ने किया हमला
दंपती पर 2 भालुओं ने किया हमला Social Media
मध्य प्रदेश

महुआ बीनने गए दंपती पर 2 भालुओं ने किया हमला- ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Author : Priyanka Yadav

बालाघाट, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच एमपी में वन विभाग की सतर्कता के बावजूद भी जानवरों द्वारा आमजनों पर हमले करने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं जिसके चलते अब मध्यप्रदेश के बालाघाट से भालुओं द्वारा दंपती को शिकार बनाने का मामला सामने आया है, बालाघाट जि‍ले में दो भालुओं ने दंपती पर किया हमला, इस घटना के बाद से इलाके में ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानिए क्या है पूरी खबर :

घटना मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की है, मिली जानकारी के मुताबिक लामता सामान्य वन परिक्षेत्र बड़गांव के जंगल में महुआ बीनते समय एक बैगा दंपती पर दो भालुओं ने हमला कर घायल कर दिया, इस घटना की जानकारी मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी तत्काल अमले के साथ मौके पहुंचे और बैगा दंपती को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

ग्रामीणों ने बताया-

इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि जीवनलाल बैगा अपनी पत्नी समवर्ती बैगा सहित गांव के अन्य लोगों के साथ रोजाना की तरह जंगल में महुआ बीनने गए हुए थे। इस दौरान सभी लोग अलग-अलग महुआ बीन रहे थे, तभी अचानक एक बैगा दंपती पर दो भालुओं ने एक साथ हमला कर दिया, भालुओं द्वारा हमला करते देख बाकी लोग ने शोर मचाया और भालुओं को भगाया।

वन विभाग की ओर से दोनों को सहायता राशि दी

इस मामले में वन विभाग की ओर से घायल बैगा दंपती को तत्काल एक-एक हजार रुपये दिए गए है और जब तक उनका सुधार नहीं हो जाता है, इसके लिए 500-500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से राशि मुआवजा के तौर पर प्रदाय की जाएगी, वहीं वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल में महुआ सतर्कता से चुने।

आपको बताते चलें कि जहां कोरोना संकट के चलते सभी मनुष्य घरों में कैद हैं वही दूसरी तरफ जानवर बेखौफ घूमते नजर आ रहे हैं, ऐसे में कई जानवर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। बता दें कि इंसानों की आवाजाही बन्द होने के बाद से जानवरों का आतंक बहुत अधिक बढ़ गया है और कई बार इनके घरों के अंदर घुस कर लोगों के ऊपर जानलेवा हमले करने की खबर आई है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- तेंदुए ने मचाया आतंक, रहवासी क्षेत्र में घुसकर 4 लोगों को किया घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT