Balaghat Postal Ballot Case
Balaghat Postal Ballot Case RE - Bhopal
मध्य प्रदेश

Balaghat Postal Ballot Case : दिग्विजय सिंह ने की कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफ़िसर के निलंबन की मांग

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • मतपत्रों की पेटियां खोलने का वायरल हुआ था विडियो।

  • इटीपीबीएस की शॉर्टिंग के कारण खोले गए थे मतपत्र।

  • कमलनाथ ने भी की दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग।

भोपाल, मध्यप्रदेश। बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट की प्राप्ति व गिनती का मामला अभी शांत होता नजर नहीं आ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बालाघाट कलेक्टर और पोस्टर बैलेट के रिटर्निंग ऑफ़िसर के निलंबन या स्थांनांतरण की मांग की है। सोमवार को कांग्रेस ने मतगणना से पहले ही डाक मतपत्रों की पेटियां खोलने का आरोप लगाया था। इस मामले में देर रात बालाघाट कलेक्टर ने बयान जारी करते हुए बताया था कि, डाक मत पत्रों की गिनती नहीं की गई है। स्ट्रॉग रूम खोलने का कारण इटीपीबीएस की शॉर्टिंग करना था।

केवल नोडल अफ़सर का निलंबन करना पर्याप्त नहीं :

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि, बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट की प्राप्ति व गिनती में केंद्रीय चुनाव आयोग के नियम व निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन हुआ है। जिसकी पूरी जवाबदेही ज़िला कलेक्टर व पोस्टर बैलेट के रिटर्निंग ऑफ़िसर की होती है। इसलिए दोनों अधिकारियों का तत्काल निलंबन कर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। केवल नोडल अफ़सर का निलंबन करना पर्याप्त नहीं है।

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी देर रात इस मामले पर बयान जारी कर कहा था कि, प्रदेश के बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूँ कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी ना होने दें।

बालाघाट कलेक्टर ने देर रात बयान जारी करते हुए कहा था कि, आयोग के निर्देशानुसार डाक मत पत्र के स्ट्रांग रूम खोलने की सूचना 15 नवम्बर को भी राजीनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अभ्यर्थियों को भी दी गई थी। बालाघाट विधानसभा- 111 के डाक मत पत्र के शॉर्टिंग के लिए विधानसभा में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को भी जानकारी दी गई थी। उनकी उपस्थिति में हुए कार्य के बाद स्ट्रांग रूम बन्द करते समय पंचनामा भी बनाया गया था।

यह भी पढ़ें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT