MP में 4 राज्यों की बसों पर लगा प्रतिबंध बढ़ा
MP में 4 राज्यों की बसों पर लगा प्रतिबंध बढ़ा Social Media
मध्य प्रदेश

MP में 4 राज्यों की बसों पर लगा प्रतिबंध बढ़ा, अब 23 मई तक नहीं चलेंगी बस

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार लॉकडाउन बढ़ा रहे हैं, इस बीच मध्यप्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस के बिगड़ने हालात को देखते हुए चार राज्यों की बसों एंट्री पर लगी रोक को बढ़ा दिया है। बता दें कि अब ये प्रतिबंध 23 मई तक रहेगा।

MP से 4 राज्यों के बीच अब 23 मई तक नहीं चलेंगी बस :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश से 4 राज्यों के लिए बस सेवा अब 23 मई तक बंद ही रहेंगी, बता दें कि मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच अब 23 मई तक न कोई बस आ सकेगी और न ही जा सकेगी।

परिवहन विभाग ने जारी किए नए आदेश जारी

बताते चलें कि शानिवार को मध्य प्रदेश परिवहन आयुक्त कार्यालय से इसके आदेश जारी हुए, मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने शनिवार को महाराष्ट्र, यूपी, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के बीच बस परिवहन सेवा 23 मई तक स्थगित कर दी है।

बताते चलें कि इससे पहले लॉकडाउन 7 मई था, ऐसे में परिवहन विभाग ने 7 मई तक दोनों राज्यों के बीच बस सेवा को प्रतिबंधित किया था। इसके बाद कर्फ्यू को देखते हुए इसे 15 मई तक बढ़ा दिया गया, लेकिन अब नए आदेश के बाद अब मध्यप्रदेश से 4 राज्यों के लिए बस सेवा अब 23 मई तक बंद रहेंगी, अब इन राज्यों को आने-जाने वालों को बस चलने का और इंतजार करना होगा।

बताते चलें कि घातक कोरोना को रोकने के लिए एमपी सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वहीं प्रशासन ने कोरोना की रफ्तार को काबू करने के लिए नियमों को और सख्त कर दिया है, ऐसा करने से संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है, मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7,571 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, मिली जानकारी के अनुसार 5 जिले दतिया, भिंड, मुरैना, अशोकनगर और गुना में 50 से कम नए केस मिलने के साथ कोरोना पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी के करीब आ गई है, वहीं रिकवरी रेट अब 85 फीसदी के ऊपर हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT