Bandhavgarh Tiger Reserve में बाघ की मौत
Bandhavgarh Tiger Reserve में बाघ की मौत Raj Express
मध्य प्रदेश

Bandhavgarh Tiger Reserve : मध्यप्रदेश में 7 दिन के भीतर 2 बाघों की मौत

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 2 साल के बाघ की मौत।

  • टाइगर रिजर्व में बढ़ रहा है बाघों के बीच संघर्ष।

  • रेंजर्स ने किया नर बाघ का पोस्टमार्टम।

मध्यप्रदेश। बाघों के लिए मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बुधवार को एक नर बाघ की मौत हो गई है। 2 साल के बाघ की मौत का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। बाघ की मौत के बाद टाइगर रिजर्व प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराया। बुधवार शाम बाढ़ का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बात दें कि, मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक हफ्ते में 2 बाघ की मौत हुई है।

आशंका जताई जा रही है कि, बाघों के बीच संघर्ष के चलते यह नर बाघ की मौत हुई है। बाघ के शव के पास रिजर्व प्रशासन को अन्य बाघ के पदचिन्ह मिले हैं। मौत के असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएंगे। बता दें कि, पिछले कुछ समय से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले कुछ समय से अलग अलग कारणों से कई बाघों की मौत हुई है।

बीते 25 जनवरी को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र में एक बाघ की मौत हुई थी। इसका कारण भी रेंजर्स ने बाघों के बीच आपसी संघर्ष बताया था। बाघों को प्राकृतिक आवास में संरक्षित किए जाने के तमाम प्रयासों के बावजूद बाघों की मौत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT