बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से एक वृद्ध की मौत
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से एक वृद्ध की मौत RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से एक वृद्ध की मौत, मवेशी चराने गया था जंगल

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • रविवार रात से लापता था वृद्ध।

  • वन विभाग के अधिकारी मामले की जाँच में जुट गए हैं।

  • शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से एक वृद्ध की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय राममिलन चौधरी के रूप में हुई है। वन विभाग के अधिकारी मामले की जाँच में जुट गए हैं। राममिलन चौधरी रविवार रात से लापता थे। सोमवार सुबह उनका शव पुलिस ने बरामद किया है। राममिलन मवेशी चराने गए थे उसी दौरान बाघ ने उन पर हमला किया।

यह मामला उमरिया जिले के बांघवगढ़ नेशनल पार्क के मानपुर रेंज अन्तर्गत आने वाले बफर जोन का है। जहां वृध्द राममिलन चौधरी मवेशी चराने के लिए जंगल मे गया था। जब वह घर नहीं लौटा तो घर वालों ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने रात भर वृद्ध की खोजबीन की लेकिन सोमवार सुबह जंगल में उसका शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वन विभाग मानपुर रेंज के अधिकारी मुकेश अहिरवार ने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि दिलवाने की बात कही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT