बांधवगढ़ में शुरू होगा पर्यटन
बांधवगढ़ में शुरू होगा पर्यटन Afsar Khan
मध्य प्रदेश

उमरिया: बांधवगढ़ में शुरू होगा पर्यटन, पुराने रास्ते पर चलेंगी जिप्सियां

Author : Afsar Khan

राज एक्सप्रेस। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में पर्यटन के लिए सफारी की शुरूआत 1 अक्टूबर से होगी, हांलाकि बांधवगढ़ ही प्रदेश का इकलौता पार्क है, जो 1अक्टूबर से शुरू होगा, बाकी राष्ट्रीय उद्यानों को बरसात के चलते खोलने में अभी वक्त लग सकता है। बारिश के चलते मगधी कोर गेट में पर्यटन के लिए जाने वाले वाहनों के लिए रास्ता थोड़ा छोटा किया गया है, वहीं ताला और खितौली में वाहन पुराने रास्ते से ही सैलानियों को पार्क का भ्रमण करायेंगे।

मगधी रूट में बदलाव

बारिश के चलते कोर जोन के मगधी गेट से पार्क भ्रमण के लिए प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए रूट को शार्ट किया गया है, वहीं कार जोन के ताला और खितौली गेट के रास्तों में पार्क के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है, बारिश का ज्यादा असर इन दोनों जोनों पर नहीं पड़ा। पर्यटक आसानी से सफारी का लुफ्त उठा सके, इसके लिए पार्क के अधिकारियों ने तैयारी कर ली है, वाहन चालको, गाईडो और अन्य स्टाफों को निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं।

267 वाहनों को मिलेगा प्रवेश

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में कोर जोन के 3 गेट आते हैं, जिनमें ताला, मगधी और खितौली शामिल है, इस बार 147 वाहनों को रोजाना प्रवेश दिया जायेगा। ताला में सुबह 28 और शाम 27, मगधी में सुबह 26 और शाम को 25, खितौली में सुबह 21 और शाम को 20 वाहनों को पार्क भ्रमण के लिए भेजा जायेगा। वहीं बफर जोन में रोजाना 120 वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा। धमोखर, जोहिला और पनपथा पचपेड़ी में 20-20 वाहनों को सुबह-शाम पार्क भ्रमण के लिए आने वाले सैलानियों को जिप्सी वाहन उपलब्ध हो सकेंगे।

पर्यटन का बढ़ा समय

कोर क्षेत्र में पहले सुबह की सफारी 11 बजे तक होती थी, अब सरकार ने आधा घंटे का समय बढ़ाते हुए साढ़े 11 कर दिया है, वहीं बफर में 12 बजे तक पर्यटक सफारी का लुफ्त उठा सकते हैं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने टाईगर रिजर्वाे में सैर-सपाटे के लिए आने वाले सैलानियों को पर्यटन की ओर खींचने के लिए नई शुरूआत की है। पार्क में इस बार पर्यटन प्लान भी बनाया है, जिसके तहत जिप्सी चालकों और गाइडों को दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, जिन रास्तों पर हाथियों का खतरा होगा, वहां जिप्सी वाहनों को जाने से रोका जायेगा।

आयोजनों की होगी शुरूआत

1 अक्टूबर से वन्य जीव संरक्षण सप्ताह की शुरूआत होगी, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। वन्य जीवों के संरक्षण के लिए चित्रकला, निबंध प्रतियोगिताओं के साथ ही प्रभातफेरी का आयोजन किया जायेगा। इको पर्यटन पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें, जिनमें स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय ग्रामीणों, पर्यावरण विदों, वन्य जीव प्रेमियों को शामिल किया जायेगा। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पार्क के भीतर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जायेगा।

सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, कुछ दिनों के लिए मगधी जोन में पर्यटन के लिए रूट को शार्ट किया गया है, इस बार वाहनों की संख्या और समय में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
विसेंट रहीम क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT