बड़वानी में हुआ हादसा
बड़वानी में हुआ हादसा Social Media
मध्य प्रदेश

बड़वानी में हादसा: मजदूरों से भरा वाहन कुएं में जा गिरा, हादसे में 2 की मौत

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • हादसे का मामला बड़वानी से सामने आया है

  • बड़वानी जिले के मजदूरों से भरा वाहन कुएं में गिरा

  • दर्दनाक हादसे में दो लोगो की हुई मौत

  • भीषण दुर्घटना होते वहां मच गई चीख-पुकार

  • घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची

बड़वानी, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस की लहर हावी है तो वहीं दूसरी तरफ सड़क हादसों का ग्राफ आसमान छू रहा है, बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों से रोजाना दुर्घटनाओं की खबरे सामने आ रही हैं, आज फिर मध्यप्रदेश में हुआ भीषण हादसा, मिली जानकारी के मुताबिक एक और हादसे की खबर मध्यप्रदेश के बड़वानी से सामने आई है, बड़वानी जिले में मजदूरों से भरा वाहन गिरने से हुआ हादसा।

जानिए कैसे हुआ हादसा :

हादसे का मामला मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले का है, मिली जानकारी के मुताबिक रविवार अल सुबह बड़वानी जिले के राजपुर तहसील के ग्राम इंदरपुर के समीप मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरा, इस दुर्घटना में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हुए हैं।

महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर लौट रहा था वाहन :

मिली जानकारी अनुसार पिकअप वाहन में 25 से अधिक मजदूर भरे हुए थे, यह वाहन महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर लौट रहा था। इस दौरान ग्राम इंदरपुर के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और कुएं में जा गिरा। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मौके पर पुलिस पहुंची :

इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया, घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को पीएम के लिए भिजवाया और घायल मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतकों में 50 वर्षीय हैडी बाई पति पाटला निवासी चौतरिया और 23 वर्षीय अशोक पुत्र नजरिया निवासी लफनगांव शामिल हैं।

बताते चलें कि एमपी में लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन सुरक्षित रखने के लिहाज से भी अनिवार्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT