हादसा: शार्ट सर्किट के कारण घर मे लगी आग
हादसा: शार्ट सर्किट के कारण घर मे लगी आग Social Media
मध्य प्रदेश

हादसा: शार्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग, बालक पर गिरी जलती छत, हुई मौत

Priyanka Yadav

सेंधवा, बड़वानी। जहां प्रदेश में कोरोना वायरस का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं इस बीच आग लगने की घटना लगातार सामने आ रही हैं अग्निकांड का ताजा मामला बड़वानी जिले के सेंधवा से सामने आया है। आगजनी की इस घटना से सनसनी फैल गई।

जानिए पूरी जानकारी :

मिली जानकारी के अनुसार बड़वानी जिले के सेंधवा से सात किलोमीटर दूर ग्राम चाटली में शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई है। बता दें कि इस घटना में 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये दर्दनाक हादसा शनिवार को देर रात उस समय हुआ, जब बालक सुरेश सो रहा था इस दौरान शॉर्ट-सर्किट से आग लगने के बाद जलती हुई छत बालक पर आ गिरी। सोते हुए किशोर के ऊपर घर की जलती हुई छत गिरने से बालक जिंदा जल गया और बालक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बालक के स्वजन मजदूरी के लिए बाहर गए हुए हैं और बालक के साथ ये हादसा हो गया। इस घटना की रविवार सुबह सूचना मिलने पर एफएसएल टीम मौके के लिए रवाना हुई। इसके साथ ही सेंधवा ग्रामीण पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है, लेकिन अन्य कारणों के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT