सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम में कृषकों को वितरित किये हितलाभ
सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम में कृषकों को वितरित किये हितलाभ Shrisitaram Patel
मध्य प्रदेश

अनूपपुर : सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम में कृषकों को वितरित किये हितलाभ

Author : Shrisitaram Patel

हाइलाइट्स :

  • केसीसी के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को उपलब्ध हुई राशि

  • कृषि कार्य के हर चरण में शासन देगी किसान भाइयों का साथ: खाद्य मंत्री

  • जिला प्रशासन के साथ सहकारिता विभाग ने निभाई अपनी जिम्मेदारी

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। सहकारिता के क्षेत्र में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था के माध्यम से नवीन किसानों को करोड़ों रूपये की साख सीमा स्वीकृत की गई है, किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं, सबको साख सबका विकास कार्यक्रम का प्रसारण किया गया, आयोजित कार्यक्रम में खाद्य मंत्री ने कहा कि किसानों के हितों का संरक्षण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसानों की आय दोगुनी हो सके इसके लिये राज्य सरकार ने किसान हित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं। इंदिरा तिराहे में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन सहित सहकारिता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का योगदान सहरानीय रहा है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने गरीब कल्याण सप्ताह के अवसर पर आयोजित सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों, मत्स्यपालकों एवं पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि एवं अनुसांगिक कृषि व्यवसाय जैसे पशुपालन एवं मत्स्यपालन अनूपपुर क्षेत्र सहित सम्पूर्ण प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आधार हैं। क्षेत्र के समग्र विकास की कल्पना कृषि के उत्थान से ही सम्भव है। सिंह ने कहा शासन सदैव किसान भाइयों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। कृषि के हर पहलू चाहे खाद, बीज की उपलब्धता हो या आधुनिक खेती के लिए उपकरणों की आवश्यकता, सुव्यवस्थित उपार्जन प्रक्रिया से कृषकों को उनकी उपज के अच्छे दाम सुनिश्चित करने के साथ-साथ मौसम की विसंगतियों में फसल बीमा एवं आरबीसी के माध्यम से राहत, सरकार सदैव कृषकों के हितों के संरक्षण एवं आय के संवर्धन हेतु कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

आजीविका में होगा सुधार :

केसीसी के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को आजीविका संवर्धन हेतु कार्यशील पूँजी ऋण उपलब्ध कराने हेतु सहकारी समितियों एवं बैंक को 800 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। उक्त सुविधा का लाभ पशुपालकों एवं मत्स्यपालकों को भी होगा। डेयरी एवं मत्स्यपालन गतिविधियों हेतु उक्त सुविधा के माध्यम से पशुपालक एवं मत्स्यपालक अपनी आजीविका में सुधार हेतु प्रयास कर सकेंगे। जिले के कृषकों सहित पशुपालक एवं मत्स्यपालकों से उक्त व्यवस्था का लाभ लेने की अपील की है एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योजनांतर्गत हितलाभ से समस्त पात्रों को अवगत कराएँ एवं मार्गदर्शन प्रदान कर आजीविका में सुधार हेतु उद्यम करने के लिए प्रेरित करें। जिले में चिलिंग प्लांट का जीर्णोधार किया जाएगा, जिससे पशुपालकों को अपने उत्पाद के विक्रय में सुविधा हो एवं सम्बंधित रोजगार का सृजन हो।

वितरित किए हितलाभ :

कार्यक्रम के दौरान खाद्य मंत्री एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को हितलाभ का सांकेतिक रूप से वितरण किया गया। ग्राम परसवार के पशुपालक बुद्धसेन पटेल को 18 हजार रुपए, ग्राम- धिरौल के जगदंबिका सिंह को 18 हजार रुपए, ग्राम-मझगवा के मत्स्यपालक भगवानदीन को 4,600 रुपए, ग्राम-पसला के मत्स्यपालक मन्नूलाल राठोर को 15 हजार रुपए को मंच से कार्यशील पूँजी ऋण का चेक प्रदान किया गया।

पूँजी कराई उपलब्ध :

सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम में शासन की मंशानुसार किसान भाइयों को साख सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। 20 हजार 5 सौ 42 किसानो को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 42 करोड़ का कार्यशील पूँजी ऋण वितरित किया गया है। जिनमें से सहकारी बैंक की 5 शाखाओं एवं समितियों के माध्यम से 6.40 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए हैं। इसके साथ ही 64 मत्स्यपालकों को 5 लाख एवं 72 पशुपालकों को 19.13 लाख रुपए कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराई जा चुकी है। ऋण वितरण की प्रक्रिया अभी जारी है।

जिला प्रशासन का योगदान :

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर ओपी द्विवेदी, पूर्व संचालक जिला सहकारी बैंक शहडोल बृजेश गौतम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पाली प्रकाश पालीवाल सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, किसान बंधु, पशुपालक, मत्स्यपालक एवं आम जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थितों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन का श्रवण एवं दर्शन किया।

यह रहे उपस्थित :

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अनूपपुर केे नोडल अधिकारी डी.के. साहू, कॉपरेटिव स्पेक्टर जतन कुरवैती, लैम्पस प्रबंधक अनूपपुर संजय द्विवेदी, लैम्पस प्रबंधक पटना मदन द्विवेदी, लैम्पस प्रबंधक दुलहरा, रमेश नामदेव, लैम्पस प्रबंधक धनगवां यादवेन्द्र गौतम, लैम्पस प्रबंधक जैतहरी, धनगवां, वेंकटनगर सहित विक्रेता उमाशंकर पयासी, नीलेश गुप्ता, पुष्पेन्द्र सोनी, पप्पू पटेल, दशरथ कोरी, दुर्गा पटेल, विवेक कोल के साथ अन्य उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका अदा की है।

उपस्थित गणमान्य

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT