शासकीय भूमि में हो रहा अतिक्रमण
शासकीय भूमि में हो रहा अतिक्रमण राज एक्सप्रेस, संवाददाता
मध्य प्रदेश

Beohari : शासकीय भूमि में हो रहा अतिक्रमण

राज एक्सप्रेस

ब्योहारी, मध्यप्रदेश। तहसील के रसपुर ग्राम पंचायत के ग्राम झरौंसी में तिराहा की शासकीय भूमि खसरा क्रमांक-101/1 में रामराज पटेल अवैध कब्जा कर पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान बना रहा है। लोगों का आरोप है कि हल्का पटवारी व प्रभारी सचिव की मिली भगत से अतिक्रमणकारी के हौसले बुलंद हैं। पंचायत मे प्रशासन के लिए चुनौती बन रहा, रामराज पटेल को आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है। जिससे खड्डा बनसुकली मुख्यमार्ग किनारे झरौंसी तिराहे में खाली पडी शासकीय आराजी की भूमि जिसमें पूर्व से ही गौशाला व धान गेहूं खरीदी केंद्र है। शेष खाली पड़ी भूमि सार्वजनिक निस्तारण प्रायोजन के लिए आरक्षित रखी गई है।

सांठ-गांठ से कब्जा :

कब्जे की नीयत से गांव का रामराज पटेल पंचायत स्तर के शासकीय सेवकों से सांठ-गांठ कर लाइमलोकेशन की शासकीय भूमि आराजी खसरा क्रमांक-101/1 मुख्य झरौसी तिराहा सड़क किनारे सरकारी जमीन में मनमानी तरीके से रामराज अपना पीएम आवास का पक्का घर बना रहा है। भूमि पर आगामी समय में ग्रामीण विकास के जनहित में भवन बिल्डिंग आदि का निर्माण शासन द्वारा कराया जा सकता है, लेकिन यहां राजस्व व पंचायत का जिम्मेदार अमला चंद सिक्कों के बदले गांव की प्रमुख शासकीय भूमि अतिक्रमणकारी के हवाले कर अपनी जेब गर्म करने का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं।

शासकीय भूमि पर कब्जा :

लोगों का कहना है कि हितग्राही को शासन की योजना से पंचायत में पीएम आवास का लाभ मिला, जिसकी पहली किस्त आते ही झरौसी तिराहे की सरकारी जमीन में निर्माण सामग्री रखवा भवन निर्माण शुरू कर दिया है। जबकि इसके पास पट्टे कब्जे की गांव में कई एकड़ निजी भूमि है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय स्वजातीय नेताओं के शह पर चल रहे दौर का फायदा उठाते हुए रामराज पटेल शासकीय भूमि को कब्जाने में लगा हुआ है।

इनका कहना है :

अवैध कब्जे की सूचना हल्का पटवारी ललिता मौर्य को दी जा चुकी है। यह काम तहसील का है।
रामानंद पटेल, प्रभारी सचिव, रसपुर
अगर ऐसा है तो, मैं अभी आरआई व पटवारी को मौके पर भेज कर जांच कराता हूं।
अभयानंद शर्मा, तहसीलदार, ब्यौहारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT