17 साल के नाबालिग का पान के टप में मिला जला शव
17 साल के नाबालिग का पान के टप में मिला जला शव Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

बैतूल:17 साल के नाबालिग का पान के टप में मिला जला शव,जांच में जुटी पुलिस

Author : Deepika Pal

बैतूल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण के बीच कई अप्रत्याशित घटनाओं की खबरें सामने आती जा रही है इस बीच ही जिले के आदिवासी गांव धुंधरी में बीते दिन सोमवार सुबह पान के टप में 17 साल के नाबालिग का जला हुआ शव मिला। जिसके गले में लॉकेट के आधार पर नाबालिग की पहचान हो पाई है।

क्या है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बैतूल जिले के आदिवासी गांव धुंधरी की है जहां बीते दिन पान के टप में 17 साल के नाबालिग का जला हुआ शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि, अलसुबह गांव की महिलाएं पानी भरने के लिए हैंडपंप पर जा रही थीं। तब ही उन्हें पान टप में से धुआं निकलते दिखा तो दुकान संचालक शोभाराम को इसकी जानकारी दी। जहां संचालक के दुकान खोलने पर नाबालिग का शव जलता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद, एसडीओपी शिवचरण गोहित समेत फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची।

दोस्तों के साथ रात में पी थी शराब

इस संबंध में, बताया जा रहा है कि, मृतक नाबालिग टेरम गांव का रहने वाला था और दोस्ताें के साथ यहां आया था। जहां उसने यहां रात में जमकर शराब पी। ज्यादा शराब पीने के चलते दोस्त उसे छोड़कर चले गए थे। घटना में मृतक नाबालिग की पहचान दिलीप पिता दामजी (17) के रूप में की गई। जहां उसकी मां ने पहुंचकर इसकी शिनाख्त की है। फिलहाल पुलिस द्वारा उसके दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तो वहीं हादसे के कारणों का पता लगाने के साथ जांच की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT