अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर हुए भंवर सिंह
अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर हुए भंवर सिंह Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर हुए भंवर सिंह शेखावत, कहा- सिंधिया के आने से BJP की हालत खराब

Priyanka Yadav

MP News: एमपी में चुनाव के नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों के खिलाफ बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की लामबंदी जारी है। अब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत की अपनी ही पार्टी से अदावत देखने को मिल रही है, भंवर सिंह शेखावत ने पार्टी के खिलाफ मुखर हैं।

भाजपा नेता भंवर सिंह शेखावत का सामने आया बयान :

हाल ही में भाजपा नेता भंवर सिंह शेखावत (Bhanwar Singh Shekhawat) का बयान सामने आया है। उन्होंने बयान देते हुए कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला है और कहा- सिंधिया के आने के बाद BJP पार्टी खोखली हो गई, मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं खुलेआम जुआ सट्टा चला रहे हैं, अगर भारतीय जनता पार्टी में इसी तरह चलता रहा तो आने वाला समय बीजेपी के लिए मध्यप्रदेश में मुश्किल होगा।

सिंधिया और उनके समर्थकों पर भंवरसिंह ने निकाली भड़ास

आज भंवरसिंह शेखावत ने बयान देते हुए सिंधिया और उनके समर्थकों पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा है कि मप्र में भाजपा की खराब हालत के लिए सिंधिया जिम्मेदार हैं और भाजपा में अब जमीनी कार्यकर्ता और असली नेताओं की पूछ परख खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी BJP नेताओं पर इतने भ्रष्टाचार के आरोप नहीं सुने, लेकिन सिंधिया के साथ जो लोग आए हैं उन्होंने खुलेआम लूट मचा रखी है। 

दीपक जोशी की नाराजगी को लेकर भंवर सिंह ने कहा-

वही, दीपक जोशी की नाराजगी को लेकर भाजपा (BJP) नेता भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि उन्होंने भी लगातार अपनी व्यथा बताने की कोशिश की लेकिन पार्टी में किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। अब उनका जो भी निर्णय है वो उनका अपना है। ऐसे में भंवर सिंह शेखावत लगातार अपनी पार्टी को कह रहे हैं कि कांग्रेसियों के आने के बाद बीजेपी की स्थिति खराब हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT