बागमुगालिया में अवैध तबेलों से सीवेज समस्‍या-नगर निगम में सुनवाई नहीं
बागमुगालिया में अवैध तबेलों से सीवेज समस्‍या-नगर निगम में सुनवाई नहीं Priyanka Sahu -RE
मध्य प्रदेश

बागमुगालिया में अवैध तबेलों से सीवेज समस्‍या-नगर निगम में सुनवाई नहीं

Author : Priyanka Sahu

बागमुगालिया, भोपाल। देशभर में कोरोना वायरस की महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इस खतरनाक महामारी जैसी बीमारी से लोग पेरशान हैं, क्‍योंकि यहां भी कोरोना से हालात सही नहीं हैं एवं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्याओं में वृद्धि जारी है। ऐसे में कोरोना जैसी बीमारी के बचने के लिए स्वच्छता या कहे अपने क्षेत्रों में साफ सफाई रखना की आदत से लोगों के दिल, दिमाग पर छा चुकी है। तो वहीं कुछ भोपाल शहर के कुछ लोग इलाके में फैली गंदगी के अंबार से परेशान हैं और उन्हें बीमारी फैलने की चिंता सता रही है।

ये है इस क्षेत्र की परेशानी :

अब हाल में भोपाल शहर के बागमुगालिया में वार्ड नंबर 52 द्वारिका परिसर अरविंद विहार के रहवासी द्वारा यहां ये बताया गया कि, महामारी के इस दौर में इस रहवासी क्षेत्र के लोग यहां फैली गंदगी से परेशान हो रहे हैं। दरअसल, इस रहवासी क्षेत्र में कई अवैध भैंसों के तबेले हैं, यहाँ बनी नालियों को यहाँ के सीवेज मैं जोड़ दिया गया है, जिसके चलते भारी मात्रा में तबेलों से आने वाला गोबर सीवेज सिस्टम को बंद कर देता है, इसके कारण यहाँ आये दिन यही स्थिति उत्पन्न होती है। बताया गया है कि, अवैध भैसों के तबेलों से हो रही इस पेरशानी का कोई स्थायी निराकरण नगर निगम द्वारा नहीं दिया जा रहा है और रहवासी क्षेत्र में बने अवैध तबेलों पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

सरकार व नगर निगम कार्यालय में कोई सुनवाई नहीं :

हालांकि, इस बारे में नगर निगम कार्यालय में 3 महीने में कई बार शिकायत की जा चुकी हैं। यहां तक की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार व नगर निगम कार्यालय में कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे रहवासी और दुकानदार परेशान हैं और क्षेत्र के रहवासी बीमार भी हो रहे हैं।

बता दें कि, इससे पहले भी भोपाल शहर के करोंद में विश्‍वकर्मा नगर पारस कॉलोनी फेस 2 के रहवासियों ने यहां बताया था कि, यहां नालियां हमेशा चौक रहती हैं, पूरे चैम्बर भरे रहते हैं, जिसके चलते घर के बाहर रोड पर गंदा पानी का भरा रहता है और कई सालों से इसी तरह की परेशानी का लोग सामना कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम में कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

आखिर क्‍यों नहीं हो रही सुनवाई :

भोपाल शहर के इन क्षेत्रों के रहवासी द्वारा बताई गई दिक्‍कतों के बाद अब ये सवाल उठता है कि, आखिर कोरोना महामारी के दौर में भी क्‍यों इस क्षेत्र के रहवासीयों द्वारा शिकायत करने पर भी कोई एक्‍शन क्‍यों नहीं लिया जा रहा और क्‍यों सुनवाई नहीं हो रही हैं?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT