Traffic
Traffic  Social Media
मध्य प्रदेश

BHOPAL : रविवार को इन इलाकों में नहीं जाये, फंस सकते है जाम में...

खालिद अनवर

भोपाल। महिला बाल विकास विभाग पर रविवार पांच मार्च को जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह 8 बजे से जरूरत के हिसाब से यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी। कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफिस, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल व अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। इसके अलावा पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा व पिपलानी पेट्रोल पंप तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। 

यह रहे वैकल्पिक मार्ग

अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से दस नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।  पिपलानी-अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा व प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे। 

विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों का रास्ता

  • इन्दौर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन खजूरी सड़क व बकानियॉ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लांबाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट प्वाइंट का उपयोग करते हुए पार्किंग में पार्क करेंगे। 

  • राजगढ़ (ब्यावारा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रकार के वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेड़ा जोड़, चौपड़ा कला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट प्वाइंट का उपयोग करते हुए पार्किंग में पार्क करेंगे।

  • सागर व रायसेन की ओर से आने वाले सभी वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे तथा जम्बूरी मैदान में बाईं ओर मुडक़र वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे। 

  • होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले सभी वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बायीं ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बायीं ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर वाहन पार्क करेंगे। 

भोपाल शहर से आने वाले सभी वाहन 

गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के पास वाहन पार्क कर सकेंगे। 

यात्री बसों का डायवर्सन इस प्रकार रहेगा

  • होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 

  • सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 

  • इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर व उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 

  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास, गांधीनगर , लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT