मंगलवारा पुलिस ने की मिसाल कायम
मंगलवारा पुलिस ने की मिसाल कायम Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

रौब से बड़ी समझाइश : भोपाल मंगलवारा पुलिस ने की मिसाल कायम

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव और लॉक डाउन की स्थिति में जिस तरह आमजन कई समस्याओं से गुजर रहे हो वहीं ऐसे में लॉकडाउन के बाद से आये दिन गरीब जनता पर पुलिस के डंडे बरसाने वाली भोपाल पुलिस है, वहा दुसरी तरफ थाना मंगलवारा पुलिस है जो लोगों से अच्छा व्यवहार करती है।

मंगलवारा पुलिस से लें सबक "सब से बेहतर काम का"

बता दें कि थाना मंगलवारा क्षेत्र में 100 से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं, थाना प्रभारी संदीप पवार ने अपने थाना क्षेत्र मे इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिये गली-गली में पैदल चल कर लोगो को लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश क्षेत्र के नागरिकों को रोज देते हैं थाना प्रभारी जहा नागरिकों को इस बीमारी से बचाने के लिये कार्य कर रहे हैं वहीं अपने स्टाफ के पुलिस कर्मचारियों को भी बचाए हुए हैं। भोपाल के थानों में पदस्थ कुछ पुलिस कर्मचारी भी इस बीमारी से ग्रस्त हुए हैं। लेकिन थाना मंगलवारा के पुलिस कर्मचारी इस बीमारी से बचे हुए क्योंकि इन लोगों के नेक कार्य करने की वजह से उपरवाला इन्हें सुरक्षित रखा हुआ है।

मंगलवारा क्षेत्र की पुलिस की हो रही है सरहाना :

थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक मुकर्रम दुख और संकट की घड़ी में लगातार क्षेत्र के परेशान लोगों की मदद के लिये दिन रात लगे रहते हैं पुलिस और जनता के बीच समन्वय बना कर काम कर रहे हैं, बीमारों को अस्पताल तक अपने साधनों से पहुंचाते हैं। आथिक तंगी से गुजर रहे लोगो तक खाने के पैकिट बना कर घरों में पहुंचा रहे हैं। थाना प्रभारी संदीप पवार और प्रधान आरक्षक मुकरम के इस काम की क्षेत्र के लोगों मे बहुत चर्चा है, यह लोग सेवाभाव से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। जहां दूसरे थाना क्षेत्रों मे पुलिस गरीब जनता पर अत्याचार कर रही, रोक कर डंडे बरसा रही है, दोपहिया वाहन चालकों से रुपये ले रही है, आए दिन नागरिकों के साथ पुलिस और जनता के बीच विवाद हो रहा है अवैध वसूली को लेकर वहीं मंगलवारा क्षेत्र की पुलिस की सरहाना हो रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT