10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेगा एक और अवसर
10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेगा एक और अवसर Social Media
मध्य प्रदेश

10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेगा एक और अवसर, लेट फीस के साथ भर सकेंगे फॉर्म

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखें घोषित हो गई हैं, वहीं दूसरी तरफ परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए छात्रों को एक और अवसर मिलेगा। जिसके चलते छात्र अब लेट फीस के साथ परीक्षा शुरू होने के एक माह पहले तक फॉर्म भर सकेंगे। अभी जहां 20 फरवरी तक लेट फीस सिर्फ 2 हजार रुपए लगेगी वहीं अब बढ़ जाएंगी।

आज 5 फरवरी से शुरू होगा ऑनलाइन संशोधन का कार्य

इस संबंध में बताते चलें कि, आज यानि 5 फरवरी से भरे गए नामांकन परीक्षा आवेदन में छात्र ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। जिसके तहत नाम, जन्म तिथि, फोटो, विषय, माध्यम, लिंग, शुल्क छूट समेत आदि श्रेणियों में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि, 5 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक संशोधन के लिए 25 रुपए देने होंगे, जबकि इसके बाद 5 मार्च तक छात्र संशोधन कर सकेंगे।

इस बार अप्रैल माह में होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

इस संबंध में बताते चलें कि, 10वीं और 12वीं की यह परीक्षाएं इस साल अप्रैल माह में शुरू होने जा रही है। 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 मई से 18 मई तक चलेंगी। पेपर सुबह 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक रहेगा। जिसका टाइम टेबल मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जारी किया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT