ईदगाह फिल्टर प्लांट में 2 लाख लीटर रोजाना बचत
ईदगाह फिल्टर प्लांट में 2 लाख लीटर रोजाना बचत Raj Express
मध्य प्रदेश

Bhopal : ईदगाह फिल्टर प्लांट में 2 लाख लीटर रोजाना बचत, ऐसे ही दूसरे प्लांट में बचत की तैयारी

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। रोजाना शहर में वॉटर सप्लाई से पहले नगर निगम फिल्टर प्लांटों में पानी को स्टोर करता है। इस प्रक्रिया के दौरान बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हो जाता है।ऐसे पानी को बैकवॉश वॉटर कहते हैं। इसे अब उपयोग में लाया जाएगा। इसकी शुरूआत ईदगाह फिल्टर प्लांट से हो गई है। जहां रोजाना 2 लाख लीटर पानी की बचत की जा रही है। जल्द ही शहर के मनुआभान टेकरी, बैरागढ़ और केरवा प्लांट में भी इसी तरह पानी को बर्बाद होने से बचाया जाएगा। इसके लिए प्लांट में जरूरी उपकरण लगाए जाएंगे।

ईदगाह फिल्टर प्लांट में रोजाना बैकवॉश से निकलने वाले 2 एमएलडी (20 लाख लीटर) जल को पुन: उपचारित कर उपयोग में लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है और इससे ईदगाह फिल्टर पंप में हर महीने 60 एमएलडी (600 लाख लीटर) पानी की बर्बादी रूकेगी। बल्कि यही पानी दोबारा उपचारित कर उपयोग में लाया जाएगा। निगम के ईदगाह जल शुद्धिकरण प्लांट में रोजाना बैकवॉश से निकलने वाले 2 एमएलडी (20 लाख लीटर) पानी को पुन: उपचारित कर उपयोग में लाने के लिए 45 लाख की लागत से रिसायकल प्लांट लगाया गया है। ईदगाह फिल्टर प्लांट में हर महीने 60 एमएलडी (600 लाख लीटर) यानि एक साल में 730 एमएलडी (7300 लाख लीटर) पानी की बर्बादी रूकेगी।

यहां भी लगेंगे रिसायकल प्लांट :

मनुआभान टेकरी में 4 एमएलडी, बैरागढ़ में 2 एमएलडी और केरवा में 3 एमएलडी पानी की बर्बादी रोकी जाएगी। इसके लिए सायकल प्लांट लगेगा। जिससे रोजाना 9 एमएलडी (90 लाख लीटर) पानी को दोबारा उपयोग में लाने के लिए तैयार किया जाएगा। शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ईदगाह हिल्स फिल्टर प्लांट पहुंचे। जहां उन्होंने बैकवॉश वॉटर को रिसायकल प्रकिया करने की प्रक्रिया समझी। वहीं ईदगाह हिल्स फिल्टर प्लांट पर क्लोरीन टैंक का भी जायजा लिया। इसी जगह पिछले महीने गैस रिसाव हो चुका है। इसके अलावा कमिश्नर ने करबला पंप हाउस का जायजा लिया। यहां पुराने पंपों की जगह दो नए पंप बदलने के काम की जानकारी ली। नए पंप लगने से ईदगाह फिल्टर प्लांट को पर्याप्त मात्रा में रॉ वाटर मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT