तेज रफ्तार ट्रक गेंट्री में घुसा
तेज रफ्तार ट्रक गेंट्री में घुसा Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

तेज रफ्तार ट्रक गेंट्री में घुसा, बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला बाहर

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आपराधिक मामलों के साथ अप्रत्याशित घटनाएं तो प्राय: सामने आती रहती हैं, इस कोरोना संकटकाल के बीच राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड से हबीबगंज की तरफ जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए गेंट्री में घुस गया। जहां ड्राइवर के फंसने पर करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया।

क्या है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार बताते चले कि, राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड से वीर सावरकार सेतु होते हुए एक तेज रफ्तार ट्रक हबीबगंज की तरफ जा रहा था। उसी दौरान ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि, ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए गेंट्री में जा घुसा। इस हादसे में जहां ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वहीं ड्राइवर बुरी तरह फंस गया। जहां घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से फायर ब्रिगेड की टीम ने सीट की तरफ से कटर की मदद से लोहे को काटकर उसे बाहर निकाला। जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से उसका इलाज जारी है।

घटना में पुलिस द्वारा की जाएगी कार्रवाई

इस संबंध में हबीबगंज थाना पुलिस ने घटना को लेकर कहा कि, ड्राइवर हादसे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं देने की स्थिति में है, यह हादसा वीर सावरकर से गणेश मंदिर की तरफ उतरते समय हुआ। घटना में कोई जन हानि नहीं हुई। फिलहाल अस्पताल से सूचना आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT