आज शाम प्रदेशवासियों के नाम CM शिवराज का संबोधन
आज शाम प्रदेशवासियों के नाम CM शिवराज का संबोधन Social Media
मध्य प्रदेश

आज शाम प्रदेशवासियों के नाम CM शिवराज का संबोधन, अनलाॅक को लेकर करेंगे बात

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जहां अब राहत मिलने लगी है वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है जिसे लेकर ही आज बुधवार शाम 7:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे जिसके तहत कोरोना अनलॉक और अन्य विषय पर चर्चा की जा सकती है।

सीएम शिवराज ने अनलॉक को लेकर नागरिकों से मांगे सुझाव

इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर कोरोना अनलाॅक के संबंध में नागरिकों से सुझाव भी मांगे हैं। बताते चलें कि, सीएम शिवराज के इस संबोधन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय टीवी और आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल्स पर होगा। इसके तहत प्रदेश के नागरिकों से सुझाव मांगे जा सकते हैं। इसे लेकर प्रदेश में जनता कर्फ्यू को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने एवं अनलॉक किए जाने के संबंध में नागरिक दिए हुए प्लेटफार्म के माध्यम से 31 मई तक सभी नागरिक अपने सुझाव दे सकते हैं। जिसमें Visit: http://mp.mygov.in और WhatsApp: 9098151870 के अलावा email:covid19.homemp@gmail.com शामिल है।

सरकार द्वारा कोविड संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए समूह का किया गठन

इस संबंध में बताते चलें कि, राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश में कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ने हेतु परिणाममूलक कार्रवाई के उद्देश्य से 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के नागरिकों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के कार्य को समय पर पूर्ण करने के उद्देश्य से सुझाव प्रस्तुत करने के लिए निम्नानुसार मंत्री-समूह का गठन किया गया है। इसके अलावा आम नागरिकों में कोविड अनुकूल व्यवहार के सुनिश्चयन हेतु इसके निरंतर प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए आवश्यक सुझाव प्रस्तुत करने हेतु निम्नानुसार मंत्री-समूह का गठन किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT