नल कनेक्शन काटने के बाद पलटा निगम
नल कनेक्शन काटने के बाद पलटा निगम सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

नल कनेक्शन काटने के बाद पलटा निगम, कहा हमने कोई कनेक्शन ही नहीं काटे

Irshad Qureshi

भोपाल, मध्यप्रदेश। जोन 5 के अंतर्गत आने वाले वार्ड 23 की अतुली लाईन और इस्लामपुरा के जनवरी में नगर निगम ने नल कनेक्शन काट दिए थे। निगम ने यह कार्रवाई यहां से वॉटर टैक्स न जमा होने की वजह से की थी। लेकिन अब सदन में निगम इस कार्रवाई से पलट गया है। निगम की ओर से नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा है कि वार्ड 23 में जनवरी में कोई कनेक्शन नहीं काटे गए। इस पूरे मामले को स्थानीय विधायक आरिफ मसूद ने उठाया है। सदन से जवाब मिलने पर विधायक भी आश्चर्यचकित हैं।

दरअसल, जोन 5 के वार्ड 23 में करीब 412 प्रॉपट्री टैक्स के खाते हैं, जबकि 421 नल कनेक्शन हैं। नगर निगम का मानना है कि पूरे इलाके के रहवासी टैक्स जमा नहीं करते हैं। जनवरी में निगम ने यहां के रहवासियों को बकाया जमा करने के लिए नोटिस थमाए। फिर 23 जनवरी को इस्लामपुरा और आतुली लाईन के नल कनेक्शन काट दिए। तीन दिन तक रहवासियों को पानी की सप्लाई नहीं दी गई। हालांकि 27 जनवरी को कनेक्शन जोड़ दिए गए। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जमकर राजनीति हुई। रहवासियों ने नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन तक किया। स्थानीय पूर्व पार्षद रफीक कुरैशी बताया कि रहवासी बकाया जमा करने को तैयार थे, लेकिन निगम परिषद से पारित एक पुराने संकल्प को लेकर भ्रम की स्थिति बनी। इसलिए रहवासियों पर साल दर साल टैक्स चढ़ता गया।

सदन में पलटा निगम :

हाल ही में स्थानीय विधायक आरिफ मसूद ने इस पूरे मामले को लेकर विधानसभा में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह से जानकारी मांगी। जिसके जवाब में मंत्री श्री सिंह ने नगर निगम की ओर से दिए गए जवाब में कहा कि जनवरी 23 से 26 तक वार्ड 23 में कहीं भी नल कनेक्शन नहीं काटे गए। वहीं मंत्री श्री सिंह ने नल कनेक्शन काटने के नियमों पर जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 225 के अंतर्गत उपभोक्ता से बकाया जलकर प्राप्त न होने की स्थिति में कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई की जाती है।

इनका कहना है :

सदन में पूरी तरह छूटी जानकारी दी जा रही है। जबकि वार्ड 23 के पूरे इलाके में 5 दिन तक सप्लाई नहीं हुई। अभी नरेला के कई इलाकों में सप्लाई प्रभावित है। मुझे जानकारी मिली है कि बकाया जमा नहीं करने पर निगम ने कनेक्शन काट दिए हैं।
आरिफ मसूद, विधायक, मध्य विधानसभा, भोपाल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT