सत्र की रूपरेखा को लेकर आज सर्वदलीय बैठक हुई संपन्न
सत्र की रूपरेखा को लेकर आज सर्वदलीय बैठक हुई संपन्न Social Media
मध्य प्रदेश

MP विधानसभा सत्र: सत्र की रूपरेखा को लेकर आज सर्वदलीय बैठक हुई संपन्न

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां अब तक थमा नहीं है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण का असर अब हर कार्ययोजना पर पड़ता नजर आ रहा है, इस बीच ही बीते दिनों से विधानसभा सत्र की रूपरेखा को लेकर को बन रही असमंजस की स्थिति पर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात की। जहां वर्तमान स्थिति पर आज बैठक की गई।

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले हो रही है सर्वदलीय बैठक

इस संबंध में, विधानसभा सत्र की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आज सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक हो रही है जिसमें सत्र की रूपरेखा को लेकर विचार किया जाएगा। बताते चलें कि, इस बार कोरोना के कारण मुख्यमंत्री से लेकर विधायकों के बैठने की व्यवस्था तक में बदलाव किया जाएगा। सिर्फ 108 विधायक ही बैठ सकते हैं। इसे ही देखते हुए सर्वदलीय बैठक हो रही है। इसके साथ ही प्रश्नकाल को भी स्थगित करने पर पहली बार विचार किया जा रहा है। बैठक में कहा कि, एकदिवसीय सत्र 21 सितंबर को होगा, जिस दौरान सिर्फ बजट पेश किया जाएगा इसके अलावा कुछ नहीं होगा।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान

इस संबंध में बयान देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, विधानसभा सत्र के पूर्व सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष सहित सभी दलों के लोग शामिल होंगे। जहां सत्र को लेकर होगी तमाम चर्चाएं सीटिंग अरेंजमेंट कैसा हो प्रश्नकाल हो या ना हो तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में फैले असंतोष पर बोले कि, कांग्रेस डूबता जहाज है कोई भी अब कांग्रेस में रहना नहीं चाहता कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति है चाहे वह मानें या ना मानें।

पूर्व मंत्री कमलनाथ ने की थी सीएम शिवराज से मुलाकात

इस संबंध में, विधानसभा सत्र से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बीते गुरुवार को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम हाउस पहुंचकर मुलाकात की थी। जहां दोनों नेताओं के बीच विधानसभा सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही सीएम शिवराज और कमलनाथ के बीच उन विषयों को लेकर भी बातचीत हुई, जिनकी चर्चा विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT