ककड़िया गांव में भालू के हमले से बुज़ुर्ग की मौत
ककड़िया गांव में भालू के हमले से बुज़ुर्ग की मौत RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

Bhopal News: भालू के हमले से गई बुज़ुर्ग की जान, गांव में दहशत का माहौल

gurjeet kaur

हाइलाइट्स:

  • केकड़िया गांव में भालू के हमले से बुज़ुर्ग की मौत।

  • यह घटना रातीबढ़ थाना क्षेत्र की है।

  • बुज़ुर्ग रविवार सुबह खेत पर गया था, उसी दौरान भालू ने हमला कर दिया।

  • भालू ने बुज़ुर्ग की आँखे नोंच ली और पेट खा लिया है।

  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुज़ुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Elderly Dies due to Deadly Bear Attack: भोपाल के केकड़िया गांव में भालू के जानलेवा हमले से बुज़ुर्ग की जान चली गई। बुज़ुर्ग की पहचान छगनलाल के रूप में हुई है। छगनलाल रविवार सुबह खेत पर गए थे उसी दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में बुज़ुर्ग की जान चली गई। भालू ने बुज़ुर्ग छगनलाल की आँखे नोंच ली और पेट खा लिया है। भालू शव को खेत से जंगल की और ले जा रहा था तभी कुछ ग्रामीणों ने भालू को लाठी से डराकर दूर भगा दिया।

भोपाल फारेस्ट डिवीजन के SDO आरएस भदौरिया ने बताया कि, हमला करने वाले भालू की खोज बीन की जा रही है। वन विभाग ने गांव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बुजुर्ग के परिजनों के लिए 8 लाख सहायता राशि स्वीकृत की गई है। 10 हज़ार रुपए नगद दिए गए हैं। बकाया राशि जल्द दी जाएगी। जानकारी मिली है कि भोपाल के आस-पास के इलाकों में पहले भी भालू हमला कर चुका है।

यह घटना रातीबढ़ थाना क्षेत्र (Ratibadh police station area) की है। इस हमले के बाद पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है। इस घटना की सूचना पुलिस (Police) को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुज़ुर्ग छगनलाल के शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। हमले के चलते डरे हुए ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest Department) से मदद की गुहार लगाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT