श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर
श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जयकारों के साथ स्वर्ण कलश आरोहण

Shahid Kamil

भोपाल, मध्यप्रदेश। मंदाकिनी कोलार रोड स्थित श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (Shri Sheetalnath Digambar Jain mandir) में आचार्य सौरभ सागर जी के सान्निध्य में 108 फीट ऊंचे शिखर पर कलशारोहण कर धार्मिक अनुष्ठान विधि-विधान से किए गए, तो सम्पूर्ण जिनालय परिसर जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

कलशारोहण की सभी क्रिया मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से की :

बता दें, कलशारोहण की सभी क्रिया मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से की गईं। मूल नायक प्रभु शीतल नाथ का अभिषेक कर प्रमुख पात्र सो धर्म इंद्र वीरेंद्र जैन श्रीमती प्रीति जैन, कुंवेर इंद्र ज्योति स्वरूप श्रीमती वर्षा जैन, ईशान इंद्र डॉ. उमेश जैन वीर श्रीमती अर्चना जैन, सनत कुमार इंद्र डी के जैन श्रीमती सरोज जैन, महायज्ञ नायक पवन जैन श्रीमती नीलम जैन के द्वारा प्रभु की भक्ति कर अर्घ समर्पित किये गए।

प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया-

प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया मंदाकिनी जिनालय का पंच कल्याणक 2016 में पूज्य आचार्य विशुद्ध सागरजी के सान्निध्य में हुआ था लगभग 12 फीट ऊंचे स्वर्ण कलश को जयपुर से लाया गया है और स्वर्ण नक्काशी भोपाल में की गई है, आचार्य श्री सौरभ सागरजी ने कहा जिनालय युगों-युगों तक हमारी संस्कृति की गौरव गाथा गाएंगे, आयोजन में दिल्ली, नागपुर, मुंबई, जयपुर सूरत सहित अनेक शहरों के श्रद्धालु साक्षी बने।

स्वास्थ्य शिविर मे अनेक लोगों ने स्वास्थ परीक्षण करा कर लिया परामर्श :

समाज सेवी प्रदीप नोहर कला के प्रथम स्मरण दिवस पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर समाज सेवी प्रदीप नोहर कला की याद में हबीबगंज जैन मंदिर परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, अंशुल जैन ने बताया स्वास्थ्य शिविर में अनेक लोगों ने स्वास्थ परीक्षण करा कर परामर्श लिया, साथ ही जांच भी की गई, इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज बांगा, प्रमोद हिमांशु, प्रदीप जैन स्वीट, साक्षी नोहर कला, अनिल जैन आर बी आई, प्रसन्न नोहर कला आदि मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT