कोरोना को रोकने के लिए भेल प्रबंधन ने लिया फैसला
कोरोना को रोकने के लिए भेल प्रबंधन ने लिया फैसला Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना को रोकने के लिए भेल प्रबंधन ने लिया फैसला, कारखाना 4 दिन के लिए बंद

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां पूरे भारत में जब कोरोनावायरस का संक्रमण कम हो रहा है, वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भेल कारखाने में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, बढ़ते मामलों को देखते हुए भेल प्रबंधन ने कारखाने में 4 दिन तक काम बंद करने का फैसला लिया है।

भेल कारखाने में 13 से 16 मई तक नहीं होगा कामकाज :

मिली जानकारी के मुताबिक भेल प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को रोकने के लिए एवं परिसर को सैनिटाइज करवाने के लिए अगले 4 दिन तक काम बंद करने का फैसला लिया है, राजधानी भोपाल से भेल कारखाने में 13 से 16 मई तक कामकाज नहीं होगा, सिर्फ ऑक्सीजन प्लांट यूनिट चालू रहेगी।

कृष्णा गौर की धरने पर बैठने की चेतावनी के बाद प्रबंधन ने लिया निर्णय :

बता दें कि गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर की धरने पर बैठने की चेतावनी के बाद भेल प्रबंधन ने ये निर्णय लिया है, बीएचईएल कारखाना 13 मई से चार दिन के लिए आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद रहेगा, इस संबंध में भेल प्रबंधन की ओर से अवकाश संबंधी सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इसमें 13 और 15 मई को एवजी कार्य करने के आधार पर अवकाश घोषित किया गया है, इसके अलावा 14 मई को ईद की छुट्‌टी, 16 मई को रविवार की छुट्टी है।

बताते चलें कि भेल अब तक कोरोना से कई संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कई कर्मचारियों की जान जा चुकी है, स्थानीय विधायक कृष्णा गौर ने काफी पहले भेल भोपाल में काम बंद करने की अपील की थी, इसके बाद भी भेल प्रबंधन ने कारखाना बंद करने का निर्णय नहीं लिया था, इसके बाद कृष्णा गौर ने धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी तब जाकर भेल प्रबंधन ने बंद करने सर्कुलर निकाला, अब अगले 4 दिन तक भेल कारखाना बंद करने का फैसला किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक

प्रबंधन की तरफ से घोषित अवकाश की भरपाई कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने पर अन्य अवकाश के दिन से की जाएगी, यह भी निर्देश दिए हैं कि इस अवधि के दौरान सभी कर्मचारी भोपाल शहर से बाहर नहीं जाएंगे, किसी भी समय कार्य की आवश्यकता पड़ने पर दूरभाष या अन्य इलेक्ट्राॅनिक संचार के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT