33 सिलेंडर और एक मारुति ओमनी वैन जब्त
33 सिलेंडर और एक मारुति ओमनी वैन जब्त RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्यवाई, दुरुपयोग किए जाने पर 33 सिलेंडर और एक मारुति ओमनी वैन जब्त

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के निर्देश पर कार्रवाई।

  • अग्रसेन भवन माता मंदिर चौराहा से ज़ब्त किए सिलेंडर।

  • एक तोल कांटा, 3 कंप्रेसर भी किये जब्त।

Bhopal News: भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने घरेलू सिलेंडर के दुरुपयोग पर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर 33 घरेलू सिलेंडर जिनमें से 28 भरे हुए हैं, 5 कमर्शियल सिलेंडर जिनमें 3 भरे हुए हैं और एक मारुति वैन ओमनी, दो बंसी, एक तोल कांटा, 3 कंप्रेसर इकबाल एंड संस ऑटोमोबाइल अग्रसेन भवन के पास माता मंदिर चौराहा भोपाल तथा अग्रसेन भवन माता मंदिर चौराहा से ज़ब्त किए गए हैं।

खाद्य आपूर्ति विभाग ने की यह कार्यवाई:

कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने यह कार्यवाई की है। इसके अंतर्गत विभाग के अधिकारियों ने 33 घरेलू सिलेंडर ,5 कमर्शियल सिलेंडर, एक मारुति वैन ओमनी , दो बंसी , एक तोल कांटा, 3 कंप्रेसर इकबाल एंड संस ऑटोमोबाइल अग्रसेन भवन के पास माता मंदिर चौराहा भोपाल से जप्त किये। इसके अलावा भोपाल के अग्रसेन भवन माता मंदिर चौराहा से घरेलू सिलेंडर का दुरुपयोग किए जाने एवं अवैध भंडारण के कारण भी सिलेंडर को ज़ब्त किया गया।

भोपाल कलेक्टर ने 25 जुलाई को हुई जनसुनवाई में 100 से अधिक आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर आशीष सिंह ने जनसुनवाई में अलग-अलग परिवारों को रेडक्रॉस के मद से आर्थिक मदद दी। कलेक्टर ने तत्काल मदद कर जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने दिव्यांग माही को स्कूल फीस और हॉस्टल के लिए रेडक्रास से 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी। जनसुनवाई में इलाज के लिए अलग - अलग प्रकरणों में लगभग एक लाख बीस हजार रूपए की मदद प्रदान की। कलेक्टर भोपाल ने अलग-अलग प्रकरणों में 1 लाख 19 हज़ार से अधिक की सहायता भी प्रदान की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT