BJP MLA शर्मा ने 'तानाजी' फिल्म को टैक्स फ्री करने की उठाई मांग
BJP MLA शर्मा ने 'तानाजी' फिल्म को टैक्स फ्री करने की उठाई मांग Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

BJP MLA शर्मा ने 'तानाजी' फिल्म को टैक्स फ्री करने की उठाई मांग

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'छपाक' को प्रदेशभर में टैक्स फ्री करने के बाद अब मराठा सरदार पर आधारित 'तानाजी' फिल्म को भी टैक्स फ्री करने की मांग भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से की साथ ही उन्होंने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी इस संबंध में मांग की।

विधायक शर्मा ने कहा :

इस संबंध में हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्विट करते हुए कहा कि, छत्रपति शिवाजी महाराज के घनिष्ट मित्र वीर निष्ठावान मराठा सरदार "तानाजी मालुसरे " के गौरवशाली जीवन पर आधारित फ़िल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग उठाई है। बहरहाल बता दें कि, छपाक और तानाजी दोनों ही फिल्में आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं।

विधायक नेता द्वारा की गई थी विवादित टिप्पणी :

बता दें कि, हाल ही में बीजेपी विधायक शर्मा ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर जेएनयू मामले को लेकर विवादित टिप्पणी की थी और कहा था कि, अभिनेत्री दीपिका को छपास रोग हो गया है इसलिए देशद्रोहियों के साथ खड़ी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT