चुनाव प्रचार थमने से पहले BJP जारी करेंगी संकल्प पत्र
चुनाव प्रचार थमने से पहले BJP जारी करेंगी संकल्प पत्र Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

चुनाव प्रचार थमने से पहले BJP जारी करेगी संकल्प पत्र, विपक्ष ने कसा तंज

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस का संकट जहां अब तक जारी है वहीं संकटकाल के बीच राजनीतिक दलों की सक्रियता भी उपचुनाव को लेकर बढ़ गई है इस बीच ही चुनावी प्रचार थमने के चार दिन पहले ही बीजेपी आज बुधवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर रही है जिसमें सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा और केंद्रीय मंत्री तोमर अलग-अलग क्षेत्रों में पत्र जारी करेंगे।

अलग - अलग विधानसभा क्षेत्रों में दिग्गज जारी संकल्प पत्र

इस संबंध में बताते चले कि, भाजपा ने संकल्प पत्र को जहां विकास का रोडमैप बताया है वहीं अलग - अलग क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व करते हुए बीजेपी के दिग्गज नेता विकास का संकल्प पत्र जारी करेंगे जिसमें, सीएम शिवराज सिंह चौहान मलहरा, अनूपपुर और सांची में पूर्व सीएम उमा भारती के साथ जारी करेंगे संकल्प पत्र। वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सभा करने के साथ ही संकल्प पत्र जारी करेंगे। नेपानगर में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान जारी करेंगे।ये संकल्प पत्र साफ्ट कॉपी में सभी प्रत्याशियों को भेजा गया है।

बीजेपी और सिंधिया को लेकर फिर कांग्रेस प्रवक्ता सलूजा ने साधा निशाना

इस संबंध में, कांग्रेस की ओर से प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी और नेता सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा जो संकल्प पत्र ला रही है, उसमें भी सिंधिया का फोटो नदारद है। इसके पहले सिंधिया का फोटो अपने डिजिटल प्रचार रथ से गायब किया, फिर स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम दसवें नंबर पर डाला, उनके एक भी समर्थक का नाम स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नहीं किया और अब संकल्प पत्र में सिंधिया का फोटो नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT