डॉक्टर को ब्लैकमेल करने हनीट्रैप का बिछा दिया जाल
डॉक्टर को ब्लैकमेल करने हनीट्रैप का बिछा दिया जाल Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

डॉक्टर को ब्लैकमेल करने चैनल मालिक और महिला एंकर ने बिछाया हनीट्रैप का जाल

Shahid Kamil

भोपाल। एक न्यूज चैनल के मालिक और दो महिला एंकर समेत चैनल से जुड़े पांच लोगों ने हमीदिया अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक मरावी को ब्लैकमेल करने हनीट्रैप का जाल बिछा दिया। योजना अनुसार एक महिला एंकर को मरीज़ बनाकर डॉक्टर के पास भेजा गया। महिला एंकर ने डॉक्टर के साथ रूमानी बातें की और उसी दौरान अपने मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। बाद में महिला एंकर का सिग्नल मिलते ही चैनल मालिक, उसके सहायक, कैमरामैन और एक अन्य महिला एंकर जबरन क्लीनिक में घुसे और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की मांग करने लगे। रुपए देने का बहाना कर डॉक्टर उक्त पांचों ब्लैकमेलरों को अपने घर ले गए और क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइव इंडिया 24*7 न्यूज़ चैनल मालिक और उसके पार्टनर की गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

पुलिस के मुताबिक अवधपुरी निवासी डॉक्टर दीपक मरावी हमीदिया अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ हैं। डाक्टर्स कॉलोनी, ईदगाह हिल्स स्थित एफ 11- में उनका क्लीनिक है। कुछ समय पहले एक न्यूज चैनल की महिला एंकर चिकित्सा परामर्श के लिए क्लीनिक पहुंची थी। उस दौरान डॉक्टर ने एंकर के साथ थोड़ा रूमानी होने की कोशिश की। दोनों के बीच वार्तालाप भी हुई। न्यूज़ एंकर ने यह बात अपने चैनल मालिक और अन्य साथियों को बताई। लिहाज़ा चैनल मालिक बनालाल और उसके पार्टनर अवधेश शर्मा ने महिला एंकर के साथ मिलकर डॉक्टर दीपक मरावी को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने की योजना बनाई।

पुलिस के मुताबिक विगत 29 अगस्त की शाम करीब 6 बजे डॉक्टर मरावी अपने ईदगाह हिल्स स्थित क्लीनिक पर मौजूद थे। योजना अनुसार चैनल मालिक बना सिंह, पार्टनर अवधेश शर्मा, कैमरामैन तपन और दो महिला एंकर वहां पहुंचे। महिला एंकर को अकेले इलाज के बहाने क्लीनिक में भेजा गया। चैकअप के दौरान डॉक्टर ने महिला एंकर के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। पहले से ही ब्लैकमेल करने की नीयत से पहुंची एंकर ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो बनते ही बाहर खड़े बना सिंह, अवधेश शर्मा, तपन और एक अन्य महिला एंकर जबरन क्लीनिक में घुस गए और डॉक्टर को स्टिंग ऑपेरशन करने की दुहाई देने लगे। आरोपियों ने कहा कि 50 लाख रुपए दो, नहीं तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

डॉक्टर ने कहा, घर पर हैं पैसे

पुलिस ने बताया कि 50 लाख रुपए की डिमांड पर डॉक्टर मरावी ने कहा कि इतने पैसे मेरे पास नहीं हैं। घर पर करीब पांच लाख रुपए होंगे। इस पर पांचों आरोपी डॉक्टर को जबरन अपनी कार मरण बिठाकर अवधपुरी स्थित घर ले गए। घर पहुंचते ही डॉक्टर मरावी ने आरोपियों को अपनी बातों में उलझाकर क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना दे दी और आरोपियों का ब्लैकमेल करते वीडियो भी बना लिया। पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुंची और बनालाल सिंह राजपूत (40) निवासी वार्ड क्रमांक-14 बैरसिया और अवधेश शर्मा (33) निवासी प्रभात पेट्रोल पंप के पास, न्यू सुभाष नगर, को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दो महिला एंकर समेत तीन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में धारा 452, 384, 365, 147, 120बी भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वारदात में इस्तेमाल की गई मारुति अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 04 सीएक्स 9261भी बरामद कर ली है।

मरावी के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण

विगत 30-31अगस्त की दरमियानी रात अपने पिता के साथ क्राइम ब्रांच थाने पहुंची एक युवती ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि विगत 29 अगस्त की शाम 6 बजे डॉक्टर दीपक मरावी ने चिकित्सा परामर्श के दौरान अकेला देखकर उसकी लज्जा भंग करने के आशय से अश्लील हरकत की और उसके अंगो को स्पर्श करने के लिए बल प्रयोग किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर डॉक्टर दीपक मरावी के खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच में धारा 354 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT