सभी के सहयोग से कोरोना हारेगा मध्यप्रदेश जीतेगा : शिवराज
सभी के सहयोग से कोरोना हारेगा मध्यप्रदेश जीतेगा : शिवराज Social Media
मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कोरोना को हराने और प्रदेश को जिताने प्रदेशवासियों को दिया सन्देश

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों को अपने संदेश में कहा है कि एक बार फिर कोविड 19 का संक्रमण तेजी से पूरे प्रदेश में बढ़ रहा है। हमारे कुछ शहर तो ऐसे हैं जहाँ संक्रमण की ये संख्या अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गई है। घबराने की जरूरत नहीं है, इससे निपटने की हम हरसंभव व्यवस्था करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने अपने संदेश में कहा कि नि:शुल्क टेस्टिंग, अस्पतालों में बिस्तरों की व्यवस्था, सामान्य बेड, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, दवाइयाँ और इलाज की पूरी पुख्ता व्यवस्थायें की गई हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि संक्रमण से निपटने में आपका हर संभव सहयोग मिलेगा। कोरोना हारेगा मध्यप्रदेश जीतेगा।

श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन इस संकट से निपटने का प्रभावी उपाय है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम टीकाकरण का काम भी पूरी गति से कर रहे हैं। अब तक 31 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अभी 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्ग भाई-बहनों को और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के ऐसे भाई-बहन जो कई बीमारियों से ग्रसित थे, उन्हें टीका लगाया जा रहा था। आगामी एक अप्रैल से 45 साल की उम्र से ज्यादा सभी भाई-बहनों, जो किसी बीमारी से ग्रसित नहीं हैं, उन्हें भी टीका लगाया जायेगा। संक्रमण से अपने आप को बचाने के लिये टीका जरूर लगवायें और अन्य लोगों को प्रेरित भी करें।

उन्होंने कहा कि संक्रमण को बढ़ने से अगर रोकना है तो तीन सावधानियाँ आवश्यक हैं। पहली मास्क लगाना, मास्क लगाने से वायरस मुँह के जरिये हमारे शऱीर में नहीं जायेगा। दूसरी, सोशल डिस्टेंसिंग और तीसरी, बार-बार अपने हाथ साफ करना, साबुन या सैनिटाइजर से। इससे वायरस को हम वहीं मार देंगे और संक्रमण फैल नहीं पायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिये होली आदि त्यौहार अपने घर पर ही मनाएँ। पर बिना भीड़-भाड़ के रस्में निभायें और परंपरायें पूरी करें। अगर परंपरा का निर्वाह जरूरी है तो स्थानीय प्रशासन की अनुमति लेकर बिना भीड़ के प्रतीकात्मक रुप से परंपरा का निर्वाह कर लें। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिये आप सब कोविड 19 की हर गाइडलाइन का पालन करें। आपके जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने इससे निपटने के लिये जो गाइडलाइन और निर्देश दिये हैं, उनका पूरी तरह से आप पालन करें।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT