प्रधान आरक्षक श्यामकिशोर सोनेकर के कोरोना से निधन पर सीएम ने जताया शोक
प्रधान आरक्षक श्यामकिशोर सोनेकर के कोरोना से निधन पर सीएम ने जताया शोक Social Media
मध्य प्रदेश

प्रधान आरक्षक श्यामकिशोर सोनेकर के कोरोना से निधन पर सीएम ने जताया शोक

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का कहर जहां फिर बढ़ना शुरू हो गया है वहीं संकटकाल में प्रदेश की जनता की सुरक्षा में लगे योद्धाओं के भी निधन की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच ही हाल ही में बालाघाट जिले के वारासिवनी थाना पदस्थ प्रधान आरक्षक श्यामकिशोर सोनेकर का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। जिसकी जानकारी प्रदेश के डीजीपी ने ट्वीट करके जारी की।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर जताया शोक

इस संबंध में, अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, बालाघाट के थाना वारासिवनी में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्यामकिशोर सोनेकर जी का कोरोना संक्रमण से निधन के समाचार से दु:ख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।

मध्यप्रदेश के डीजीपी जौहरी ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस खबर को जारी करते हुए डीजीपी विवेक जौहरी ने ट्वीट कर लिखा था कि, प्रधान आरक्षक श्यामकिशोर सोनेकर थाना वारासिवनी जिला बालाघाट का कोरोना संक्रमण के कारण कल दुःखद निधन हो गया है। मध्य प्रदेश पुलिस इस दुःखद अवसर पर उनके परिवार के साथ है। मध्य प्रदेश पुलिस परिवार की ओर से मैं श्यामकिशोर सोनकर को नमन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। आपको बताते चलें कि, अब तक कोरोना संक्रमण से कई कोरोना योद्धाओं की जान चली गई है। वहीं पिछले लॉकडाउन में कोरोना योद्धाओं का योगदान अभूतपूर्व रहा तो वहीं उनके निधन की खबर ने विचलित भी किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT