सीएम ने चुनाव प्रबंधन कार्यालय तथा नवनिर्मित प्रवक्ता कक्ष का किया उद्घाटन
सीएम ने चुनाव प्रबंधन कार्यालय तथा नवनिर्मित प्रवक्ता कक्ष का किया उद्घाटन  Social Media
मध्य प्रदेश

Bhopal: सीएम ने चुनाव प्रबंधन कार्यालय तथा नवनिर्मित प्रवक्ता कक्ष का किया उद्घाटन

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा की सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी, इसके बाद 2 नवंबर को मतगणना की जाएगी। बता दें कि, लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस बीच खबर मिली है आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया है।

CM ने चुनाव प्रबंधन कार्यालय, नवनिर्मित प्रवक्ता कक्ष का किया उद्घाटन :

मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय में एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव की दृष्टि से चुनाव प्रबंधन कार्यालय तथा नवनिर्मित प्रवक्ता कक्ष का उद्घाटन किया है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- प्रदेश कार्यालय में एक लोकसभा और 3 विधानसभा उपचुनाव की दृष्टि से चुनाव प्रबंधन कार्यालय तथा नवनिर्मित प्रवक्ता कक्ष का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य साथियों के साथ उद्घाटन किया।

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा एमपी की खंडवा लोकसभा सीट समेत पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। गौरतलब है कि अलग-अलग कारणों से एमपी में लोकसभा की एक और विधानसभा की 3 सीटें रिक्त है, इन्हीं पर चुनाव की प्रक्रिया कराई जा रही है। उपचुनाव के लिए कल BJP और कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा एक समाजवादी पार्टी से तथा तीन निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन प्रतिमा बागरी ने भाजपा प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

वहीं कांग्रेस से कल्पना ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रूप में धीरेंद्र ने नामांकन पत्र भरा है। वहीं, रैगांव के पूर्व विधायक स्वर्गीय जुगुलकिशोर बागरी की पुत्र वधू वंदना ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT