प्रख्यात पत्रकार स्व. माणिक चंद्र वाजपेयी की पुण्यतिथि पर CM ने किया नमन
प्रख्यात पत्रकार स्व. माणिक चंद्र वाजपेयी की पुण्यतिथि पर CM ने किया नमन Social Media
मध्य प्रदेश

प्रख्यात पत्रकार स्व. माणिक चंद्र वाजपेयी की पुण्यतिथि पर CM ने किया नमन

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां धीरे- धीरे टलता जा रहा है वहीं संकटकाल के बीच कई खबरें सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही आज यानि रविवार को प्रख्यात पत्रकार स्व. माणिक चंद्र वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नमन किया वहीं उनकी स्मृतियों को याद भी किया।

सीएम शिवराज सिंह ने नमन कर कही यह बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रख्यात पत्रकार स्व. माणिक चंद्र वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन किया है वहीं अपनी बात भी रखी है। इस दौरान कहा कि, समाचार पत्र 'स्वदेश' से 1966 में जुड़कर उन्होंने जीवन पर्यंत पत्रकारिता के माध्यम से समाज एवं राष्ट्र की सेवा की। मुखर लेखनी के कारण आपातकाल में उन्हें कठोर यातना झेलनी पड़ी, फिर भी उनकी कलम नहीं रुकी।

पुण्यतिथि पर डाक टिकट किया जारी

इस संबंध में, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, श्रद्धेय स्व. माणिक चंद्र जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनकी ध्येयनिष्ठ पत्रकारिता के लिए आज डाक टिकट जारी किया जा रहा है। जिसमें कहा कि, यह डाक टिकट उनके साथ-साथ समूचे पत्रकारिता जगत का सम्मान है। कलम के सिपाही को अपनी और प्रदेश की जनता की ओर से प्रणाम करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT