सीएम शिवराज का बयान
सीएम शिवराज का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

MP में मजदूर भाई-बहनों को काम देने की है पूरी व्यवस्था, सीएम शिवराज का बयान

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें मजदूर वर्ग समेत जनता से अपील की है।

सीएम शिवराज ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू लगाने को लेकर कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रिय बहनों और भाइयों, यदि कोविड -19 को हराना है, तो संक्रमण की चेन तोड़ना होगी और यह चेन तोड़ने के लिए घर पर रहना होगा। अपने गाँव में कोरोना कर्फ्यू लगा दें। शहर में अपनी कॉलोनी या मोहल्ले में कोरोना कर्फ्यू लगा दें। यदि सब प्रण ले लें कि 30 अप्रैल तक घर पर ही रहेंगे। ये एक ऐसा युद्ध है जिसे बाहर निकल कर नहीं, घर पर रहकर ही जीता जा सकता है।

प्रदेश के मजदूरों को मनरेगा में काम दिलाने की बात कही

इस संबंध में आगे कहा कि, मध्यप्रदेश में मजदूर भाई-बहनों को काम देने की पूरी व्यवस्था की गई है। उनको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आज मनरेगा में लगभग 21 लाख मजदूर नियोजित हैं। उन्हें 3 माह का राशन निःशुल्क दिया जा रहा है। लेकिन यदि मध्यप्रदेश में मजदूर भाई-बहन आएंगे तो उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा। बताते चलें कि, कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते लॉक डाउन लगने से कई मजदूर अपने प्रदेश की ओर पलायन कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT