प्रेस वार्ता में CM शिवराज ने जनता से प्राप्त हुए सुझावों को किया व्यक्त
प्रेस वार्ता में CM शिवराज ने जनता से प्राप्त हुए सुझावों को किया व्यक्त Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

प्रेस वार्ता में CM शिवराज ने जनता से प्राप्त हुए सुझावों को किया व्यक्त

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां बढ़ता जा रहा है वहीं सरकार द्वारा संक्रमण को कम करने के प्रयास जोरों पर है इस बीच ही सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी 24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह के दौरान जनता से मिले सुझावों को व्यक्त किया गया है।

प्रेस वार्ता के दौरान सीएम ने बताए सुझाव

इस संबंध में, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता के दौरान जनता से मिले सुझाव को भी व्यक्त किया है जिसे लागू करने पर विचार सरकार द्वारा किया जाएगा। जिसमें शामिल है-

- कोरोना स्‍वयंसेवकों को ऑटो जनरेटेड परिचय पत्र प्रदान किये जाने चाहिए।

- मास्‍क नहीं पहनने पर, डिस्‍टेंसिंग नहीं रखने पर उसकी कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है, इस बारे में जन-जन को जागरूक किया जाना चाहिए।

- ग्रामीण अंचलों में मोबाइल वैन द्वारा कोरोना से बचाव हेतु प्रचार किया जाना चाहिये।

- आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट 24 घंटे में मिल सके।

- दुकानों पर ‘मास्‍क नहीं तो-सामान नहीं’ के स्‍लोगन लगवाये जाने चाहिए।:

- साप्‍ताहिक हाट बाजार को अस्‍थायी रूप से बंद करने पर विचार किया जाना चाहिये।

- हर जिले में कोविड मित्र डेस्‍क की स्‍थापना की जानी चाहिए।

- निजी चिकित्‍सालयों को कोविड के रेपिड एंटीजन टेस्‍ट एवं RT-PCR की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए।

हमारा फोकस इन विशेष बातों पर रहेगा- सीएम शिवराज

इस संबंध में, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि, हमारा फोकस इन विशेष बातों पर हमेशा रहेगा। जिसमें शामिल है-

- हमेशा मास्‍क का उपयोग

-दो गज की दूरी, मतलब सोशल डिस्‍टेंसिंग

-अपने हाथ बार-बार साबुन या सैनिटाईज़र से धोना

-45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण

-हम सभी को मिलकर जनता तक ये संदेश पहुंचाना है कि:

- मास्‍क नहीं तो बात नहीं

- मास्‍क नहीं तो सामान नहीं

- मास्‍क नहीं तो साथ नहीं

आपको बताते चलें कि, यह सीएम शिवराज सिंह द्वारा चलने वाला स्वास्थ्य आग्रह आज समाप्त हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT