सीएम चौहान ने महाकवि सूरदास जी के चित्र पर किया माल्यार्पण
सीएम चौहान ने महाकवि सूरदास जी के चित्र पर किया माल्यार्पण Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम चौहान ने महाकवि सूरदास जी के चित्र पर किया माल्यार्पण, कही ये बात

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में आज सोमवार महान कवि सूरदास जी की जयंती है इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर चित्र पर माल्यार्पण किया।

महान कवि सूरदास को लेकर सीएम शिवराज ने कही ये बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सूरदास जी भक्तिकाल के महान कवि थे। भगवान श्रीकृष्ण के अनन्य उपासक और बृजभाषा के श्रेष्ठ कवि महात्मा सूरदास हिन्दी साहित्य के सूर्य माने जाते हैं। वे श्री वल्लभाचार्य के शिष्य थे। सूरसागर, सूरसारावली और साहित्य लहरी उनकी प्रमुख रचनाएं हैं। सूरदास जी भक्तिकाल के महान कवि थे। भगवान श्रीकृष्ण के अनन्य उपासक और बृजभाषा के श्रेष्ठ कवि महात्मा सूरदास हिन्दी साहित्य के सूर्य माने जाते हैं। वे श्री वल्लभाचार्य के शिष्य थे। सूरसागर, सूरसारावली और साहित्य लहरी उनकी प्रमुख रचनाएं हैं।

महान कवि सूरदास से जुड़ी खास बातें

इस संबंध में बताते चलें कि, ऐसी मान्यता है कि श्री वल्लभाचार्य जी सूरदास जी के गुरु थे। उन्होंने ही सूरदास जी को श्रीकृष्ण भक्ति की प्रेरणा दी थी। उन्होंने ही उनका मार्गदर्शन किया था। वल्लभाचार्य जी ने ही सूरदास को श्रीकृष्ण लीलाओं का दर्शन कराया और उन्होंने ही श्री नाथ जी के मंदिर में श्रीकृष्ण जी के लीलाओं के गान का भार सूरदास जी को दिया था। उसके बाद से वे हमेशा कृष्ण लीलाओं का गान करते रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT