सीएम शिवराज ने श्री श्री रविशंकर से की बात
सीएम शिवराज ने श्री श्री रविशंकर से की बात Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने श्री श्री रविशंकर से की बात, मिला ये आश्वासन

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है तो वहीं दूसरी तरफ नियंत्रण पर प्रयासों का दौर जारी है इस बीच ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर से वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा की है।

सीएम शिवराज सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सहयोग लेने की कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के विरूद्ध रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए योग और आयुर्वेद का सहयोग लिया जाएगा। जिसे लेकर राज्य सरकार को सहयोग का आश्वासन देते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा कि, आर्ट ऑफ लिविंग की टीम योग, आयुर्वेद और मरीजों की मनोस्थिति को कमजोर तथा नकारात्मक होने से बचाने और उनका मनोबल बनाए रखने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन देने में सहयोग प्रदान करेगी। इसके अलावा योग गुरु बाबा रामदेव से भी योग को लेकर बात की।

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी दिया जाएगा मार्गदर्शन

इस संबंध में आगे कहा कि, होम आयसोलेशन तथा कोविड केयर सेंटर में रह रहे व्यक्तियों को वीडियो कॉल, फोन कॉल के माध्यम से योग, प्राणायाम, आसन तथा आहार के संबंध में मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। जन अभियान परिषद इस गतिविधि में आवश्यक समन्वय और सहयोग करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT