भोपाल में भारत बंद को लेकर कलेक्टर लवानिया ने दिया बयान
भोपाल में भारत बंद को लेकर कलेक्टर लवानिया ने दिया बयान Syed Dabeer Hussain- RE
मध्य प्रदेश

भोपाल में भारत बंद को लेकर कलेक्टर लवानिया ने दिया बयान, कही ये बात

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं संकट काल के बीच एक के बाद एक कई मुद्दें सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही भारत बंद के आह्वान के बाद राजधानी की स्थिति को लेकर राजधानी के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बयान जारी किया है जिसमें कहा कि, भारत बंद के दौरान राजधानी में सामान्य स्थिति हैं।

कलेक्टर ने निर्देश जारी कर कही बात :

इस संबंध में, जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बयान जारी करते हुए, भारत बंद के दौरान राजधानी में आम दिनों की तरह सामान्य स्थिति है जिसमें इसे लेकर कलेक्टर लवानिया ने सभी एसडीएम और अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के तहत कहा गया कि, किसी भी संगठन या व्यक्ति को धरने प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। वहीं दुकान और बाजार बंद कराने वाले व्यक्तियों और संगठनों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा भीड़ एकत्रित करने और हंगामा करने वालों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी।

धरने पर बैठे भारत किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कही बात :

इस संबंध में, राजधानी के नीलम पार्क में धरने पर बैठे भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बयान देते हुए कहा कि, किसान काले कानून के विरोध में एक साथ खड़े हैं। जिसके तहत किसानों का व्यापारियों से बात नहीं करना हमारी गलती है। हमने व्यापारी संगठन से संपर्क नहीं किया। इसके कारण भोपाल में ज्यादा असर नहीं है, लेकिन हम विश्वास दिलाते हैं कि अब भोपाल से ही आंदोलन की शुरुआत होगी। अगर इस संबंध में मोदी की केंद्र सरकार नहीं मानती है, तो मध्यप्रदेश के हर चार किमी पर किसान जाम कर देंगे और प्रदर्शन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT