गरीबों को बचाने की राह नहीं आसान
गरीबों को बचाने की राह नहीं आसान Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना संकट: गरीबों को बचाने की राह नहीं आसान, शासन ने दिए निर्देश

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। पूरे मध्य प्रदेश में जहां कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार और प्रशासन एहतियाती कदम उठा रही है, वहीं कई विभागों तथा संगठनों द्वारा उठाये जा रहे सराहनीय क़दमों के बाद प्रदेश की राजधानी भोपाल की कमिश्नर श्रीवास्तव ने सभी बेघर, फुटपाथ पर रहने वाले गैर सूचीबद्ध गरीब लोगों को आज ही मुफ्त राशन बांटने के लिए सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए हैं।

सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश

इस सम्बन्ध में, कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने भोपाल संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि वे अपने जिलों में सभी तरह के गरीब को आज से ही मुफ्त राशन उपलब्ध कराये साथ ही निर्देश दिए कि फुटपाथ पर रहने वाले गैर सूचीबद्ध गरीब परिवारों को आज ही मुफ्त राशन बांटने के साथ-साथ गरीबी रेखा में आने वाले सभी व्यक्तियों को भी पी डी एस दुकानों से अग्रिम राशन बांटने की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी उपलब्ध करायें।

इसके अलावा उन्होंने जानकारी में सभी कलेक्टर्स से मुफ्त राशन बांटने के लिए चिन्हित व्यक्तियों की अद्यतन संख्या और उन्हें वितरित राशन की मात्रा भी स्पष्ट करने के निर्देश दिये हैं|

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT